WPL 2024 से पहले Alice Capsey के बड़े बोल, कहा- 'मैं फियरलैस ब्रांड का क्रिकेट खेल रही हूं' - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024 से पहले Alice Capsey के बड़े बोल, कहा- ‘मैं फियरलैस ब्रांड का क्रिकेट खेल रही हूं’

WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं अलाइस कैप्सी

Alice Capsey (Image Credit- Twitter)
Alice Capsey (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की 18 साल की ऑलराउंडर खिलाड़ी अलाइस कैप्सी (Alice Capsey) ने महिला क्रिकेट में पिछले कुछ समय में बड़ा नाम कमाया है। एक ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपने छाप छोड़ी है।

साथ ही बता दें कि वह द हंड्रेड में Oval Invincibles द्वारा खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थी। तो वहीं इस साल उन्होंने मार्च में खेले महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी।

हालांकि, उनकी टीम फाइनल मैच नहीं जीत पाई और टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के शुरू होने से पहले अलाइस कैप्सी ने बड़ा बयान दिया है।

अलाइस कैप्सी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले अलाइस कैप्सी ने न्यूज 18 क्रिकेटनेक्सट की एक खबर के अनुसार कहा- मुझे लगता है कि मैंने बड़े होने के साथ इसी तरह का क्रिकेट खेला है। बड़े होते हुए आप दुनिया में बेस्ट बनना चाहते हैं। काफी प्रतिस्पर्धा होने के कारण मैं हर चीज में जीत हासिल करना चाहती थी। मुझे लगता है कि दिमाग की सोच रिस्क और रिवाॅर्ड के साथ-साथ चलती है।

कैप्सी ने आगे कहा- मुझे लगता है कि विशेष रूप से इन फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स और टी-20 क्रिकेट में यह काफी मनोरंजक और प्रेरणादायक है। मैं बस अपने नजरिए से फैंस का मनोरंजन कर रही हूं, और मैं फियरलैस ब्रांड का क्रिकेट खेल रही हूं। यह तब होता है जब मैं खुद एकदम क्लियर होती हूं।

अलाइस कैप्सी द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने को आतुर हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि वह आगामी सीजन में किस प्रकार का प्रदर्शन करती हैं?

close whatsapp