मोहम्मद शमी और हसीन जहां विवाद पर पहली बार आया अलिश्बा का बयान
अद्यतन - मार्च 19, 2018 6:22 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के निजी जीवन में इस समय काफी विवाद चल रहा है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके उपर काफी सारे आरोप लगायें है, जिस कारण शमी के के उपर 7 मुकदमे कोलकाता में दर्ज हुए है जिसमे कुछ जमानती और कुछ गैर जमानती मुकदमे है. इन सभी आरोपों में एक आरोप हसीन जहां ने शमी का किसी अलिश्बा महिला के साथ सम्बन्ध होने को लेकर भी लगाया है.
दूसरी महिला से सम्बन्ध
हसीन जहां ने शमी के उपर शादी के बाद भी किसी दूसरी महिला से सम्बन्ध होना भी बताया गया इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी कहा कि शमी के कई महिलाओं के साथ सम्बन्ध हो सकते है, क्योंकि वह काफी सारी लड़कियों से सम्पर्क में है, जिसमे पाकिस्तान की वह लड़की जो शमी के इस मसय बेहद करीब हसीन ने बताया है, उससे शमी अक्सर मिलते रहते है और पैसे भी लेते है.
अलिश्बा ने दिया बयान
इस पूरे मामले में जिस लड़की का सबसे अधिक नाम आ रहा है और जिसकी वजह से मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगे है अलिश्बा उस महिला ने पहली बार इस पूरे मामले में अपना बोला कि वह सिर्फ मोहम्मद शमी की एक फैन है जैसे बाकी सब है. अलिश्बा ने शमी से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू की थी और वह उनकी काफी इज्ज़त भी करती है.
मैं उन्हें मेसेज भेजती थी
अलिश्बा ने एबीपी से बात करते हुए इस मामले पर बोला कि “मैं शमी की लाखो फैन्स की तरह एक फालोवर हूँ और एक सामान्य फैन हूँ. मैं उन्हें मेसेज भेजती थी एक इंसान होने के नाते. शमी को मैं बेहद पसंद करती हूँ जैसे दूसरे फैन करते है और मैं उनसे मिलने का सपना देखती हूँ जैसे बाकी फैन अपने आइडल से मिलने के बारे में देखते है मैं उनकी काफी इज्ज़त करती हूँ जबसे हम एक अच्छे दोस्त बन गयें है और हमने सामान्य बातचीत की है.”