WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, विराट कोहली को लेकर अपना अपना पक्ष रख रहे हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो उन्होंने अपने नाम किए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने अभी तक 48.93 की औसत और 55.32 के स्ट्राइक रेट से 8416 रन बनाए हैं, जिसमें 7 दोहरे शतक, 28 शतक और 28 अर्धशतक मौजूद हैं।

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, विराट कोहली को लेकर अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। इस वीडियो में स्टीव स्मिथ, कैमरुन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने कोहली को ‘द मैन ऑफ इंडिया’ कहा। यही नहीं स्टीव स्मिथ ने भी विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘वो एक सुपरस्टार हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं।’

यहा देखिए वो वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरून ग्रीन कह रहे हैं, ‘ द मैन ऑफ इंडिया, वो काफी समय से भारत की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम को सफलतापूर्वक लीड कर रहे हैं।’

स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘ विराट कोहली काफी लंबे समय तक सुपरस्टार रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। वो हमारे खिलाफ रन भी बनाते हैं लेकिन इस हफ्ते हम उनको शांत रखने की कोशिश करेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि, ‘अविश्वसनीय कवर ड्राइव’, जबकि मिचेल स्टार्क ने कहा कि, ‘बहुत ही कला है उनके पास और काफी लंबे समय से वो गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। विराट कोहली भारतीय मिडिल ऑर्डर के बैकबोन है।’

मार्नस लाबुशेन ने कहा कि, ‘विराट कोहली सभी प्रारूपों के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस हफ्ते वो बड़ा स्कोर ना बनाए।’ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘ वह अच्छे प्लेयर हैं और हमेशा टीम के लिए लड़ते रहते हैं।’

close whatsapp