जाने हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल के बारे में सब कुछ जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल के बारे में सब कुछ जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक

तन्मय अग्रवाल ने मात्र 147 गेंदों में 300 रनों का आंकड़ा पार किया।

Tanmay Agarwal (Pic Source-Twitter)
Tanmay Agarwal (Pic Source-Twitter)

इस समय रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन खेला जा रहा है जिसमें हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 529 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा।

तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर खड़ा प्रहार किया। बता दें, तन्मय अग्रवाल ने मात्र 147 गेंदों में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 160 गेंदों में 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323* रन बना लिए हैं। तन्मय अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर Marco Marais के लाल गेंद क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। Marco Marais ने यह रिकॉर्ड 191 गेंदों में 2017 में बनाया था। उन्होंने बॉर्डर की ओर से खेलते हुए ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

तन्मय अग्रवाल की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है। तन्मय अग्रवाल हैदराबाद के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपना यह फर्स्ट क्लास का डेब्यू 2014 में गोवा के खिलाफ किया था। तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 मुकाबलों में 38 के ऊपर के औसत और 45 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 3533 रन बनाए हैं।

तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास

यही नहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। 53 मैच में तन्मय अग्रवाल ने 48.39 के औसत और 81.13 के स्ट्राइक रेट से 2323 रन बनाए हैं। तन्मय अग्रवाल ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 2014 में कर्नाटक के खिलाफ की थी। टी20 के आंकड़ों की बात की जाए तो तन्मय अग्रवाल ने 66 मुकाबलों में 1818 रन बनाए हैं।

तन्मय अग्रवाल ने अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनका हालिया फॉर्म भी काफी शानदार रहा है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने अभी तक आक्रामक बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम को अपने ऊपर बिल्कुल भी हावी नहीं होने दिया है।

इस मैच में अरुणाचल प्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गया था। तन्मय अग्रवाल के अलावा हैदराबाद के कप्तान Gahlaut Rahul Singh ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 105 गेंदों में 26 चौके और तीन छक्कों की मदद से 185 रनों की तूफानी पारी खेली।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए