एक फैन ने आकाश चोपड़ा से पासवर्ड मांगा, उनके जवाब ने जीत लिया सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक फैन ने आकाश चोपड़ा से पासवर्ड मांगा, उनके जवाब ने जीत लिया सभी का दिल

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं आकाश चोपड़ा।

Aakash Chopra. (Photo Source: Instagram)
Aakash Chopra. (Photo Source: Instagram)

भारत के बेहतरीन कमेंटेटर्स में से एक आकाश चोपड़ा की कमेंट्री के तमाम लोग दीवाने हैं। यही नहीं उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व क्रिकेटर से उनका पर्सनल डिटेल्स मांगा। उस फैंस के ट्वीट का जवाब भी चोपड़ा ने अपने अंदाज में दिया।

दरअसल एक फैन के सवाल का जवाब आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया, उसमें उन्होंने कहा कि ‘आपका चैनल है दोस्त’। इसके बाद एक प्रशंसक ने मस्ती में कॉमेंटेटर से पूछा कि, ‘अपना पासवर्ड देना।’ इसपर आकाश चोपड़ा ने शानदार जवाब देते हुए लिखा कि, ‘हार्डवर्क_क्रिएटिविटी@परसिस्टेंस ऑल योर्स (Hardwork_creativity@persistence All Yours)’

आकाश चोपड़ा का क्रिकेटिंग करियर

पिछले कुछ सालों में आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री को एक नया मुकाम हासिल किया है। उनकी कमेंट्री के लाखों लोग दीवाने हैं। उनके हिंदी शब्द वाकई कमाल के हैं। ब्रॉडकास्टर के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अलावा चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में भी काफी नाम किया है। वो एक शानदार क्रिकेट विशेषज्ञ भी है और उनका व्यक्तित्व भी काफी बेहतरीन है।

भले ही कमेंट्री की दुनिया में उन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया हो लेकिन चोपड़ा का क्रिकेटिंग करियर इतना अच्छा नहीं रहा। आकाश चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 की औसत से मात्र 437 रन बनाए हैं। यही नहीं उनके नाम दो अर्धशतक भी है। किस्मत की बात यह है कि यह दोनों अर्धशतक एक ही टेस्ट मैच में आए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में खेला गया था। उन्होंने 60 और 52 का स्कोर बनाया था।

2003 से 2004 तक चले अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में 45 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी और पाकिस्तानी सरजमीं पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 2004-05 सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले के बाद आकाश चोपड़ा को भारतीय टीम में वापस शामिल नहीं किया गया। आकाश चोपड़ा ने IPL में भी 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.83 के औसत और 74.65 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन का रहा है।

close whatsapp