'रेडियो को बंद करे और अखबार पढ़ना छोड़ दें...'- कंगारू टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर फूटा एलन बॉर्डर का गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘रेडियो को बंद करे और अखबार पढ़ना छोड़ दें…’- कंगारू टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर फूटा एलन बॉर्डर का गुस्सा

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक ही सेशन में 9 विकेट गंवा दिए थे।

Allan Border Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Allan Border Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)

भारत दौरे पर अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन और दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देख कई पूर्व खिलाड़ी इस वक्त जमकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर भी लगातार मिल रही शर्मनाक हार के बाद टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को योजना बनानी चाहिए- एलन बॉर्डर

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथ में था। लेकिन तीसरा दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। कंगारू टीम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के स्पिन को पढ़ने में नाकाम रही और महज 113 रनों पर ऑल आउट हो गयी। उस पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवा दिए।

एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तकनीक पर बात करते हुए फॉक्स क्रिकेट पर कहा, ‘उन्हें अपने रेडियो को बंद और अगले कुछ दिन तक अखबार पढ़ना बंद करना होगा। उन्हें बैठना होगा और गुणवत्ता वाली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलने के लिए प्लान बनाना होगा। जाहिर है उन्होंने मीटिंग की होगी और इसके बारे में जाना होगा कि पारी की शुरुआत से ही वो क्रॉस बैट से शॉट नहीं खेल सकते हैं।’

भारतीय स्पिनर्स से निपटने का कोई तरीका नहीं हैं- एलन बॉर्डर

उस्मान खव्वाजा भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार नजर आए थे। लेकिन दूसरी पारी में वो महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान खव्वाजा के बारे में बात करते हुए एलन बॉर्डर ने कहा, ‘उन्होंने कई अच्छे रिवर्स स्वीप के दम पर पहली पारी में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती गई। वह अधिक खतरनाक शॉट बन गए। इसलिए उन्हें फिर से आंकलन करना पड़ेगा।

एलन बॉर्डर ने आगे बात करते हुए भारत के स्पिन गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, हमारे बल्लेबाजों के पास उससे निपटने के लिए कोई तरीका नहीं है। मुझे बल्लेबाजों के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि आप आखिरी समय पर स्पिन गेंदबाजी को खेलना सीख रहे हैं और इस तरह की गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं। यह कठिन हैं और मुझे नहीं पता कि इसका क्या उत्तर है।’

close whatsapp