कमाल का दिखावा करते हैं हार्दिक पांड्या, ट्रेनिंग सेशन में भी कैमरामैन रखते हैं साथ!
हार्दिक पांड्या ने फैन्स के साथ शेयर की नई इंस्टाग्राम रील।
अद्यतन - Mar 15, 2023 1:22 pm

टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया के भी स्टार हैं, जहां इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम टॉप पर आता है और आए दिन ये ऑलराउंडर कुछ ना कुछ पोस्ट करता ही रहता है। जहां इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जो काफी अलग है और हाल के पोस्ट में हार्दिक ने अपनी तैयारियां दिखाई हैं।
कप्तानी करते हुए नजर आएंंगे फिर से हार्दिक पांड्या
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या कई बार टीम इंडिया की सफल टी20 कप्तानी कर चुके हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में एक बार फिर से पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही हार्दिक ने साल 2022 के आईपीएल में पहली बार गुजरात टीम की कप्तानी की थी और इस टीम ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।
हार्दिक पांड्या तो कैमरामैन को साथ लेकर घूमते हैं!
*हार्दिक पांड्या ने फैन्स के साथ शेयर की नई इंस्टाग्राम रील।
*जहां इस रील वीडियो में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं पांड्या।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की कर रहे हैं तैयारी।
*वीडियो पर हार्दिक की वाइफ ने भी किया है कमेंट।
ये नई इंस्टा रील शेयर की थी हार्दिक पांड्या ने
ऑलराउंडर काफी स्टालिश तस्वीरें करता है शेयर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयजेव उनादकट।