जानिए TNPL के सभी 8 टीमों के मालिक कौन है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए TNPL के सभी 8 टीमों के मालिक कौन है?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का सातवां संस्करण सोमवार 12 जून से शुरू होने वाला है।

(Photo Source: TNPL)
(Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का सातवां संस्करण सोमवार 12 जून से शुरू होने वाला है। लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज खिताब को डिफेंड करेंगे, क्योंकि टीएनपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रद्द हो गया था, जिस कारण से दोनों टीमों को चैंपियन घोषित किया गया था।

2016 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में शुरुआत में 8 बिजनेस हाउस ने बड़ी राशि खर्च कर आठ टीमों को खरीदा था। इन सात सालों में लीग ने कई उतार-चढ़ाव देखे। इस दौरान कई दिलचस्प मुकाबले भी देखने को मिले। हालांकि, इस लीग में टीम ओनर का रोल भी काफी बड़ा रहा है, जिनकी बदौलत शानदार तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।

यहां देखिए सभी 8 टीएनपीएल टीम मालिकों की पूरी लिस्ट-

1. सेलम स्पार्टन्स (SS) – वीवो चेन्नई साउथ डिस्ट्रीब्यूटर सेल्वाकुमार एम

Salem Spartans (Photo Source : Twitter)
Salem Spartans (Photo Source : Twitter)

सेलम स्पार्टन्स (एसएस) की शुरुआत टुटी पैट्रियट्स के रूप में हुई थी, लेकिन 2019 में ओनर के बदलने के साथ टीम का नाम बदलकर सेलम स्पार्टन्स कर दिया गया। वीवो चेन्नई साउथ डिस्ट्रीब्यूटर के एम. सेल्वाकुमार ने 5.21 करोड़ रुपये में थूथुकोडी स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड से फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल कर लिए।

स्पार्टन्स तमिलनाडु के सेलम जिले का प्रतिनिधित्व करता है। 2022 में मुरुगन अश्विन की कप्तानी में टीम खेली। 2021 संस्करण में टीम सातवें, जबकि 2022 में सबसे खराब प्रदर्शन के कारण आठवें स्थान पर समाप्त किया।

2016 में स्पार्टन्स ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टुटी पैट्रियट्स के रूप में पहले सीजन में खिताब जीता। हालांकि, टीम का नाम बदलने के बाद उसका प्रदर्शन गिरता गया। अब 2023 सीजन में एक बार फिर से खिताब जीतने की कोशिश रहेगी।

Page 1 / 8
Next

close whatsapp