जानिए TNPL के सभी 8 टीमों के मालिक कौन है? - 8 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए TNPL के सभी 8 टीमों के मालिक कौन है?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का सातवां संस्करण सोमवार 12 जून से शुरू होने वाला है।

2. चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) – मेट्रोनेशन चेन्नई टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड

Chepauk Super Gillies (Photo Source : Twitter)
Chepauk Super Gillies (Photo Source : Twitter)

चेपॉक सुपर गिल्लीज टीएनपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। उसने अब तक चार बार खिताब जीता है। इस टीम के मालिक बी शिवंथी आदित्यन हैं, जो मेट्रोनेशन चेन्नई टेलीविज़न प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। उन्होंने 2016 में 5.21 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी को खरीदा था।

फ्रेंचाइजी ने 2017 में राजगोपाल सतीश की कप्तानी में पहला खिताब, फिर 2019 में कौशिक गांधी की कप्तानी में दूसरा खिताब, 2021 में कौशिक गांधी के नेतृत्व में ही तीसरी बार खिताब जीता। 2022 में भी गांधी के नेतृत्व में फ्रेंचाइजी लाइका कोवई किंग्स (LKK) के साथ संयुक्त चैंपियन बनी।

Previous
Page 2 / 8
Next

close whatsapp