क्रुणाल पांड्या को टीम इंडिया से खेले 2 साल होने वाले हैं, लेकिन आज भी देख रहे हैं वापसी के सपने!
क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नई रील वीडियो की शेयर।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 2:14 अपराह्न

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हैं, जहां आए दिन उनके अभ्यास से जुड़े वीडियो सामने आ जाते हैं। साथ इस खिलाड़ी ने हर घरेलू टूर्नामेंट भी खेला है, वहीं अब वो आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे हैं और इससे जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है।
अब किस टीम से IPL खेलते हैं क्रुणाल पांड्या?
क्रुणाल पांड्या ने अपने IPL करियर की शुरूआत मुंबई टीम से की थी और वो काफी साल तक इसी टीम में थे, लेकिन साल 2022 में मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद क्रुणाल को LSG टीम ने खरीद लिया और अब वो इस साल भी इस टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया में वापसी कर के ही दम लेंगे!
*क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नई रील वीडियो की शेयर।
*रील वीडियो में क्रुणाल ने पहले की जमकर बल्लेबाजी।
*उसके बाद ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में आजमाया हाथ।
*IPL 2023 की तैयारियों में लगा है ये खिलाड़ी अब।
इन दिनों जमकर अभ्यास कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या
दोनों भाई आज भी घर में क्रिकेट खेलते हैं
इस खिलाड़ी ने कब खेला था टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच?
वैसे तो क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया में अपनी धमाकेदार एंट्री की थी, लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा समय था अपनी जगह को पक्का नहीं रख पाया। वहीं अब क्रुणाल को टीम इंडिया से खेले 2 साल होने वाले हैं और उन्होंने भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच 2021 जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।