अल्लू अर्जुन भी हो गए शिखर धवन की एक्टिंग के जबरा फैन
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के डायलॉग पर धवन ने बनाई रील।
अद्यतन - Jan 12, 2022 11:40 am

साउथ फिल्मों में अल्लू अर्जुन का क्रेज और क्रिकेट के मैदान में शिखर धवन का जलवा शानदार है, दोनों ही अपने-अपने कामों में माहिर है। वहीं धवन तो क्रिकेट के साथ-साथ कमाल की एक्टिंग भी कर लेते हैं, गब्बर की ये एक्टिंग उनकी इंस्टाग्राम रील पर कई बार देखने को मिलती है। अब ऐसी ही एक रील धवन ने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसे देख साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी होने फैन हो चुके हैं।
शिखर धवन की रील पर आया अल्लू अर्जुन का गजब कमेंट
शिखर धवन काफी 6 महीने से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। टीम में वापसी से पहले धवन बाकी खिलाड़ियों के साथ NCA में थे, जहां वो टीम इंडिया के कैम्प का हिस्सा था। इस दौरान भी वो चहल और भुवी के साथ कमाल की रील साझा कर रहे थे, लेकिन इस बार उनका थोड़ा अलग का अंदाज देखने को मिला है।
*अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग पर धवन ने बनाई रील।
*इंस्टाग्राम की रील में फिल्म का मुख्य डायलॉग बोलते नजर आए गब्बर।
*साथ ही शिखर की इस रील पर खुद अल्लू अर्जुन ने किया कमेंट।
*धवन ने भी अल्लू को पुष्पा फिल्म की सफलता पर दी कमेंट के जरिए बधाई।
सबसे पहले देखें धवन की इंस्टाग्राम रील
अब पढ़े अल्लू अर्जुन का कमेंट

साउथ अफ्रीका रवाना हुए गब्बर
वहीं टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलनी है, इसे लेकर कुछ और खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें धवन, चहल, भुवी सहित कई खिलाड़ी शामिल है, जो अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं। जिसकी तस्वीर भी धवन ने सोशल मीडिया पर शेयर की, इस तस्वीर में सभी खिलाड़ी मास्क के साथ नजर आ रहे हैं।