हार्दिक पांड्या जब फिट रहते हैं तब ऐसा लगता है कि भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है: मिकी आर्थर - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या जब फिट रहते हैं तब ऐसा लगता है कि भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है: मिकी आर्थर

हार्दिक पांड्या जब भी फिट रहते हैं तो वो एक शानदार तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं- मिकी आर्थर

mickey arthur and hardik pandya (source-twitter)
mickey arthur and hardik pandya (source-twitter)

मिकी आर्थर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान टीम की कोचिंग की है, उनका मानना है कि भारत के हार्दिक पांड्या और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस में काफी समानता है। आर्थर ने कहा कि इस समय हार्दिक पांड्या जिस फॉर्म में हैं ऐसा लग रहा हैं कि भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेलने उतर रही है।

मिकी आर्थर ने यह बयान भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद दिया। बता दें, एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर तीन विकेट झटके और फिर 17 गेंदों में 33* रन की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आर्थर ने कहा कि हार्दिक पांड्या जब भी फिट रहते हैं तो वो एक तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही टॉप 5 के किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की सूची में आता है। वो सभी प्रारूपों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते थे और गेंदबाजी में भी उन्होंने कई विकेट अपने नाम किए हैं।

हार्दिक पांड्या और जैक कैलिस के बीच में काफी समानता है: मिकी आर्थर

आर्थर ने ESPNक्रिकइंफो के हवाले से कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या कमाल के खिलाड़ी हैं। जब भी वो खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। उनको देखकर मुझे उस समय की याद आती है जब दक्षिण अफ्रीका टीम में जैक कैलिस खेलते थे। आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो आपके लिए चौथा तेज गेंदबाज बन सकता है और साथ ही टॉप 5 में किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है।

आर्थर ने आगे कहा कि, ‘मैंने हार्दिक पांड्या की कप्तानी भी देखी है। उन्होंने IPL में शानदार कप्तानी की थी। उन्होंने अपनी टीम को काफी अच्छी तरह से संभाला। मुश्किल समय में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के ऊपर से दबाव को पूरी तरह से हटाया। वो हर मैच के साथ और अच्छे क्रिकेटर बनते जा रहे हैं।

बता दें, जब से हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है तब से उनके प्रदर्शन में काफी निखार आया है। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया है।

close whatsapp