पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद केन विलियमसन ने उत्साहित होकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद केन विलियमसन ने उत्साहित होकर दिया बड़ा बयान

हमें हमेशा से पता था कि चाहे हम घर में खेले या बाहर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं है: केन विलियमसन

Pak vs NZ (Pic Source-Twitter)
Pak vs NZ (Pic Source-Twitter)

13 जनवरी को कराची में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2 विकेट से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। मुकाबला जीतने के बाद न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि पाकिस्तान में यह वनडे सीरीज जीतना सच में कमाल की बात थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वो चाहे कहीं भी खेले उनके खिलाफ जीतना इतना आसान नहीं है।

बता दें, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए। मेजबान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 122 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में छह चौकों की मदद से 77 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 42 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया।

मुकाबला जीतने के बाद केन विलियमसन ने कहीं यह बात

मुकाबला जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन ने कहा कि, ‘यह बहुत ही स्पेशल समय है। हमें हमेशा से पता था कि चाहे हम घर में खेले या बाहर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं है। वो काफी मजबूत टीम है और जब हम यहां आए तब दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सीरीज को अपने नाम करना किसी भी टीम के लिए काफी अच्छी बात होती है और हमने यहां पर आकर काफी कुछ सीखा।’

पिच को लेकर केन विलियमसन ने आगे कहा कि, ‘यहां की पिचें थोड़ी अलग है लेकिन इसमें गेंद और बल्ले के बीच में काफी अच्छा संपर्क होता है। कुछ गेंद यहां पर काफी स्पिन हो जाती है और कुछ सीधी ही रहती है। चाहे आप जहां भी खेली यह आपको देखने को जरूर मिलेगा।’

पाकिस्तान द्वारा मिले गए लक्ष्य को लेकर विलियमसन ने कहा कि, ‘मुकाबले के आधे समय तक खेल काफी स्थिरता में था। दोनों टीमें यही देख रही थी कि विकेट में कैसा बदलाव देखने को मिलेगा। चाहे पहली पारी हो या दूसरी पारी तीनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैं इस जीत से काफी खुश हूं।’

close whatsapp