सईद अजमल ने बाबर आजम के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उनके जैसे खिलाड़ी टीम में..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

सईद अजमल ने बाबर आजम के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उनके जैसे खिलाड़ी टीम में…..

सईद अजमल ने कहा कि, जब तक मैंने क्रिकेट खेला मैं चाहता था कि टीम में बाबर आजम जैसा खिलाड़ी हो।

Saeed Ajmal And Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Saeed Ajmal And Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल उन्हें ज्यादातर अपनी धीमी पारी के कारण आलोचनाएं झेलनी पड़ती है। वहीं हाल ही में एक बार फिर बाबर आजम धीमी पारी के कारण ही चर्चे में हैं। कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों ने उनके स्ट्राइक रेट को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

हालांकि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सईद अजमल ने बाबर आजम का बचाव किया है। उनका कहना है कि उनके (बाबर आजम) जैसे खिलाड़ी पाक टीम में और भी होने चाहिए। साथ ही उन्होंने बाबर आजम की जमकर तारीफ भी की।

मैं चाहता था कि टीम में बाबर आजम जैसा खिलाड़ी हो- सईद अजमल 

बता दें एक मिडिया हाउस से बातचीत के दौरान सईद अजमल ने कहा कि, जब तक मैंने क्रिकेट खेला मैं चाहता था कि टीम में बाबर आजम जैसा खिलाड़ी हो, जो क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक सकें और रन बना सकें ताकि इससे गेंदबाजों को डिफेंस करने के लिए थोड़ी सी बढ़त मिल सके। हालांकि उस समय हमारी गेंदबाजी थोड़ी कमजोर थी

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अब जब बल्लेबाजी बेहतरीन है तो गेंदबाजी कमजोर लग रही है। इसलिए मैंने पहले ही जिक्र किया था कि हमारी टीम में बाबर आजम जैसे दो तीन और खिलाड़ी होने चाहिए। यह किसी की आलोचना करने के लिए नहीं बल्कि यह बताने के लिए था कि यह सिर्फ टीम को मजबूत करेगा।

इसके साथ ही सईद अजमल ने बाबर आजम के रिकॉर्ड को लेकर बात करते हुए आगे कहा कि, अगर आपका कोई खिलाड़ी टी20, ODI रैंकिंग में टॉप पर हैं और वह सबसे तेज 5000 रन बनाने वाला खिलाड़ी है। इतना ही नहीं उसके नाम कई रिकार्ड्स हैं तो आपको उसे समर्थन क्यों नहीं करना चाहिए। बता दें पिछले कुछ महीने से बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

close whatsapp