एलिसा हीली ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलिसा हीली ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में 38 गेंदों में 55 रन बनाए

Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)
Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)

मंगलवार 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया। वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली पुरुष या महिला ऑस्ट्रेलियाई बन गई हैं।

अंतिम T20I में हीली (Alyssa Healy) ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और वह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (160 मैच), न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (152 मैच) और इंग्लैंड की डैनी व्याट (151) के साथ लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

हीली (Alyssa Healy) ने अपने 150वें टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

हीली और बेथ मूनी की शानदार ओपनिंग साझेदारी

मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एनाबेल सदरलैंड को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एलिसा हीली और बेथ मूनी ने बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई। हीली के आउट होने के बाद मूनी ने फोएब लिचफील्ड (17*) की मदद से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। बेथ मूनी ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।

हीली ने चोटों से जूझने के बावजूद 2023 में 11 पारियों में 32 की औसत और 133.75 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज अब सितंबर में बांग्लादेश में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप कैंपने के लिए तैयार हैं। एलिसा हीली ने क्रिकेट के मैदान पर 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों तक पहुंचकर इतिहास बनाया है।

 

ये भी पढ़ें-  IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल, तो WPL खेला जाएगा नई दिल्ली और बैंगलोर में- रिपोर्ट्स

close whatsapp