भारत के खिलाफ ऑल फाॅर्मेट सीरीज में नो-पाॅइंट सिस्टम से काफी नाराज हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Alyssa Healy - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ ऑल फाॅर्मेट सीरीज में नो-पाॅइंट सिस्टम से काफी नाराज हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Alyssa Healy

21 दिसंबर से शुरू हो रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच ऑल फाॅर्मेट सीरीज

Alyssa Healy. (Image Source: Getty Images)
Alyssa Healy. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। 21 दिसंबर, गुरूवार से दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच से इस दौरे की शुरूआत होगी। यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं यह पहली बार है जब 1984 के बाद दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके अलावा एकमात्र टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

साथ ही आपको बता दें कि इस सीरीज में कोई भी पाॅइंट सिस्टम नहीं हैं। यानि कि अगर कोई टीम मुकाबले में जीत हासिल करती है तो उसे कोई पाॅइंट नहीं मिलेंगे। जिससे सीरीज के अंत में कोई भी टीम ओवरऑल विनिंग टीम नहीं होगी। दूसरी ओर, भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने इस नो-पाॅइंट सिस्टम पर अपनी राय रखी है।

Alyssa Healy ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एकमात्र टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले एलिसा हीली ने Cricket.com.au. पर कहा- हां या नहीं, मुझे लगता है कि मैं उसमें वैल्यू और मेरिट को अलग कर देख सकती हूं, और जैसे-जैसे आप जीतते हैं तो उसके लिए आपको रिवार्ड मिला है। लेकिन इस सीरीज का दूसरा पक्ष है कि हम कुछ ऐसी सीरीज का हिस्सा रहे हैं, जहां पर पाॅइंट सिस्टम चलन में था। मेरे हिसाब से इसने किसी भी टेस्ट मैच को एक बड़ा संदर्भ दिया है।

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाॅड:

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा राॅड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, सुभा सतीश, हरलीन देओल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तीतस सधू, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकर।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, लाॅरेन चीटल, हीतर ग्राम, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, जेस जोनासन, अलाना किंग, पोब लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड और जाॅर्जिया व्रेहम।

ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकमात्र महिला टेस्ट मैच: जाने मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए