AUS vs WI: अल्जारी जोसेफ हो गए थे रनआउट लेकिन फिर भी फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए नॉटआउट, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI: अल्जारी जोसेफ हो गए थे रनआउट लेकिन फिर भी फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए नॉटआउट, जाने क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में शानदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 120* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।

AUS vs WI (Pic Source-Twitter)
AUS vs WI (Pic Source-Twitter)

एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।

हालांकि मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में अल्जारी जोसेफ रन आउट थे लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्पेन्सर जॉनसन ने अल्जारी जोसेफ को नॉन स्ट्राइकर एंड में रनआउट कर दिया था लेकिन मेजबान की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने इसकी अपील नहीं की और इसी वजह से जोसेफ बाल-बाल बचे और उन्हें नॉटआउट करार दिया गया।

जब रीप्ले में देखा गया तब यह साफ दिख रहा था कि अल्जारी जोसेफ नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर नहीं पहुंच पाए और स्पेंसर जॉनसन ने गेंद पकड़कर विकेट उड़ा दिया था। हालांकि फील्ड अंपायर का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से इस रनआउट के लिए किसी भी खिलाड़ी ने रनआउट की अपील नहीं की और यही वजह है कि अल्जारी जोसेफ नॉटआउट दिए गए। टिम डेविड इस चीज से काफी निराश थे क्योंकि उनका मानना था कि उन्होंने अंपायर से रनआउट की मांग की थी।

यही नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के बाकी खिलाड़ी भी फील्ड अंपायर के इस फैसले से काफी निराश थे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने इसके बाद काफी देर तक फील्ड अंपायर से बातचीत की लेकिन इसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में शानदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 120* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। मैक्सवेल के अलावा डेविड वार्नर ने 22 रन बनाए जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली। टिम डेविड ने 31* रनों का योगदान दिया।

जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 207 रन ही बना पाया। टीम की ओर से Rovman Powell ने 63 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए