GT के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले अमन खान खुद की बल्लेबाजी की कर रहे जमकर प्रशंसा
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अमन हाकिम खान ने 44 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
अद्यतन - मई 3, 2023 3:33 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से मात दी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई।
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अमन हाकिम खान ने 44 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने फील्डिंग भी काफी अच्छी की और अभिनव मनोहर का कैच पकड़ा। अमन खान गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा चुके मुकाबले में अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
एक समय दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में अपने शुरुआती 5 विकेट मात्र 23 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद अमन खान बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा। अमन खान ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘मैं किसी भी कीमत पर मौके का फायदा उठाना चाहता था। हम लोग पारी खत्म होने के बाद एक अच्छे टोटल पर पहुंचे।
मुझे इस बात से बहुत खुशी है। मेरा यही लक्ष्य था कि जो मेरी टीम मुझसे चाहती है मैं उस भूमिका को अच्छी तरह से निभा पाऊं। मुझे लगता है मैंने अपना रोल काफी अच्छी तरह से निभाया और हमने काफी अच्छी जीत दर्ज की।’
मैं हमेशा से ही खेलने के लिए तैयार था: अमन खान
अमन खान ने आगे कहा कि, ‘मैं बस यही कोशिश कर रहा था कि खराब गेंदों पर कड़ा प्रहार करूं। अक्षर मुझसे यही कह रहे थे कि अगर हम ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकते हैं।’
बता दें, अमन खान को मैच से कुछ घंटे पहले ही यह बात पता चली थी कि वो इस मैच की प्लेइंग XI में हैं। इसको लेकर उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं हमेशा से ही खेलने के लिए तैयार था। मुझे सुबह पता चला कि मिचेल मार्श की तबीयत ठीक नहीं है। मुझे उनकी जगह लेनी ही थी। उन्होंने पिछले मैच में काफी अच्छी पारी खेली थी। मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’
दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 6 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है।