अभिमन्यु ईश्वरन ने की सरफराज खाना और आकाश दीप की तारीफ

मैं आकाश और सरफराज के डेब्यू से काफी ज्यादा खुश हूं- अभिमन्यु ईश्वरन

आकाश दीप और सरफराज खान को जारी इंग्लैंड सीरीज में मिला है डेब्यू करने का मौका।

Akash-Deep-and-Sarfaraz-Khan. (Photo Source: Twitter)
Akash-Deep-and-Sarfaraz-Khan. (Photo Source: Twitter)

अभिमन्यु ईश्वरन रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर भारत ए की कप्तानी भी की है। वह दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों के टेस्ट दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें वहां मौका नहीं मिला। इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भी नहीं चुना जिसे देख कर सभी कोई हैरान थे।

ईश्वरन, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम का नेतृत्व किया था, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और आकाश दीप के इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान उनके डेब्यू पर खुशी व्यक्त की। जहां सरफराज ने राजकोट में तीसरे टेस्ट में दो अर्द्धशतक बनाए, वहीं आकाश दीप ने रांची में चौथे टेस्ट के पहले घंटे में तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को परेशान किया था।

सरफराज खान और आकाश दीप को लेकर अभिमन्यु ईश्वरन ने दी अपनी राय

अभिमन्यु का मानना है कि, ये प्रदर्शन केवल इस धारणा को मान्य करते हैं कि रणजी ट्रॉफी खेलने से ही प्लेयर्स को टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिलता है। इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि, “रणजी ट्रॉफी में लगातार सुधार हो रहा है क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी आईपीएल में जा रहे हैं और फिर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस आ रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आप 7 मैचों में से 3 ग्रीन ट्रैक पर, 2 रैंक टर्नर पर और खेलेंगे और शायद 2 सपाट पिचों पर। अब कोई भी 3 पॉइंट्स के लिए नहीं खेलता है, हर कोई चार दिवसीय मैच को जीतना चाहता है।”

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारत में शामिल होने से पहले काफी इंतजार करना पड़ा। मुंबई का बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ढेरों रन बना रहा था और अभिमन्यु ने कहा कि उनके भारत ए के प्लेयर्स को भी लगता है कि वह सीनियर टीम में रहने के हकदार हैं।

ईश्वरन ने कहा कि, “मैं सरफराज खान के लिए बहुत खुश हूं। मैंने उन्हें बचपन से करीब से देखा है और वह रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में शानदार रहे हैं। वह शानदार रहे हैं, 90 प्रतिशत मैचों में रन बनाए हैं। वह बहुत अच्छे थे। राजकोट टेस्ट में अगर वह रन आउट नहीं हुए होते तो शतक बना चुके होते।”

वहीं आकाश दीप को लेकर उन्होंने कहा कि, “बंगाल के लिए यह आश्चर्यजनक है, मैं उम्मीद कर रहा था कि वह (आकाश दीप) रांची टेस्ट में डेब्यू करेगा। उसे राहुल द्रविड़ से कैप लेते देखना अद्भुत था। जब से वह बंगाल आया है, वह शानदार रहा है। मुझे लगता है कि वह उन सबसे मेहनती लोगों में से एक हूं जिन्हें मैं जानता हूं। उन्होंने पहले दिन अद्भुत गेंदबाजी की है, मैं उन्हें देखने के लिए वास्तव में उत्साहित था।”

close whatsapp