हर्षा भोगले ने केन विलियमसन से अनोखे अंदाज में लिया भारत की तीन बड़ी हार का बदला; देखिए वीडियो
हर्षा भोगले ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को थ्री-कोर्स मील पेश किया।
अद्यतन - नवम्बर 24, 2022 7:04 अपराह्न

न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज के आधिकारिक लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो ने 25 नवंबर से ईडन पार्क में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक मजेदार प्रोमो लांच किया है। यह एक मजेदार रिवेंज प्रोमो है, और इसे क्रिकेट प्रशंसकों में वनडे सीरीज के लिए रुचि पैदा करने के लिए बनाया गया है।
इस नए प्रोमो में अनुभवी ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को थ्री-कोर्स मील पेश किया। ये तीनो व्यंजक काफी तीखे हैं, और हर एक को चखने के बाद विलियमसन के एक्सप्रेशन/भाव निश्चित ही फैंस को प्रफुल्लित कर देंगे, क्योंकि वह इस दौरान काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
हर्षा भोगले ने केन विलियमसन से लिया भारत का बदला
इस वीडियो की शुरुआत हर्षा भोगले और केन विलियमसन के एक-दूसरे का अभिवादन करने के साथ होती है, जिसके बाद अनुभवी ब्रॉडकास्टर न्यूजीलैंड के कप्तान से कहते हैं: “मैं आपके लिए भारतीय प्रशंसकों की ओर से एक ट्रीट लेकर आया हूं, तीन कोर्स मील।” इसके बाद भोगले ने स्टार्टर में चिकन टिक्का पेश किया और इसे खाने के बाद विलियमसन पसीना-पसीना हो जाते हैं, और इसी बीच ब्रॉडकास्टर ने कहा यह भारत को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर करने की सजा है।
फिर प्रेसेंटेटर ने मोमोज को नागा सॉस में पेश किया, और इसे खाने के बाद विलियमसन के भाव देखने लायक थे और ऐसे में हर्षा ने जिक्र किया कि यह 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को हराने के लिए है। अब अंतिम डिश ‘द हंबल विंदालू’ थी, जिसे एक चम्मच चखने के बाद केन विलियमसन को जबरदस्त तीखापन महसूस हुआ, और वह आंखे बड़ी कर करहाने लगे। फिर हर्षा ने उन्हें बताया यह यूएई में पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के लिए है।
जिस पर कीवी कप्तान कहते हैं मुझे नहीं पता था हमने आपको इतना हर्ट किया था। इस मजेदार वीडियो के अंत में, रसगुल्ले और जलेबी की एक प्लेट को मिठाई के रूप में परोसा जाता है, और विलियमसन कहते हैं कि यह उन्होंने आर्डर की है जिसकी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद दोनों को जरुरत थी।
यहां देखिए यह मजेदार वीडियो –
A fun revenge promo for India vs New Zealand series in Prime Video.pic.twitter.com/jhuEt2K3oQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2022