अंबाती रायडू का सोशल मीडिया पर खुलासा, चेन्नई को खल रही है सुरेश रैना की कमी
कमेंट्री करने के दौरान रैना से शुरू किया था इंस्टाग्राम लाइव।
अद्यतन - अप्रैल 2, 2022 10:09 पूर्वाह्न

चेन्नई टीम की शुरूआत IPL 2022 में काफी खराब रही है, जिसके बाद टीम के फैन्स को सुरेश रैना की याद सताने लगी है और मिस्टर आईपीएल का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है। जडेजा की टीम ने अभी तक लीग में 2 मैच खेले हैं और टीम को दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब टीम के प्रमुख खिलाड़ी यानी की अंबाती रायडू ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है, जहां ये खुलासा इस खिलाड़ी ने एक इंस्टाग्राम लाइव के जरिए किया और ये खुलासा बताता है कि चेन्नई टीम को कैसे सुरेश रैना की कमी खल रही है।
सुरेश रैना को लेकर अंबाती रायडू ने खोल दी चेन्नई टीम की पोल!
12 और 13 फरवरी के दिन बैंगलोर में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन हुआ था, इस दौरान ना तो चेन्नई टीम ने और ना ही बाकी की 9 टीमों ने सुरेश रैना पर दांव लगाया था। जिसके बाद लीग का सबसे सफल बल्लेबाज अनसॉल्ड रहा था और फैन्स चेन्नई टीम से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे। लेकिन इस साल लीग ना खेलकर भी रैना इस IPL का हिस्सा हैं, जहां वो टूर्नामेंट के लिए हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी कमेंट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
*कमेंट्री करने के दौरान रैना से शुरू किया था इंस्टाग्राम लाइव।
*इस इंस्टग्राम लाइव में रैना दिखा रहे थे अपने कमेंट्री का अंदाज।
*इसी दौरान चेन्नई के खिलाड़ी अंबाती रायडू देखने लगे रैना का लाइव।
*अंबाती रायडू ने रैना के लाइव में कमेंट किया- भाई तुम्हें मिस कर रहे हैं।
यहां देखें मिस्टर आईपीएल के लाइव के दौरान अंबाती रायडू का कमेंट

दोनों मैच हार गई जडेजा की टीम
चेन्नई टीम ने लीग का आगाज KKR के खिलाफ किया, जहां लीग के पहले ही मैच में जडेजा कप्तानी का डेब्यू कर रहे थे और अय्यर की KKR के हाथों चेन्नई हार गई थी। वहीं CSK का अगला मुकाबला LSG टीम से हुआ और इसमें भी बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम हार गई।