अंबाती रायडू मैदान पर फूट-फूट कर रोए, आखिरी मैच में नहीं रोक पाए अपने इमोशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंबाती रायडू मैदान पर फूट-फूट कर रोए, आखिरी मैच में नहीं रोक पाए अपने इमोशन

यह अंबाती रायडू का आखिरी IPL मुकाबला है और उन्होंने इस बात की घोषणा फाइनल के शुरू होने से पहले ही कर दी थी।

Ambati Rayudu (Pic Source-Twitter)
Ambati Rayudu (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस बेहतरीन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू को रोते हुए देखा गया। बता दें, यह अंबाती रायडू का आखिरी IPL मुकाबला है और उन्होंने इस बात की घोषणा फाइनल के शुरू होने से पहले ही कर दी थी। मुकाबला खत्म होने के बाद जब प्रेजेंटर ने उन्हें बात करने के लिए बुलाया तो अंबाती रायडू अपने आंसू नहीं रोक पाए और वो मैदान पर ही रोने लगे।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। टीम की ओर से रिद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में आठ चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने काफी अच्छी शुरुआत की। डेवोन कॉनवे ने फाइनल में 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

अंबाती रायडू ने अपनी टीम के लिए खेली 19 रनों की बहुमूल्य पारी

इन दोनों के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए जबकि अपना आखिरी IPL मुकाबला खेल रहे अंबाती रायडू ने 8 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 19 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गए। शिवम दुबे ने 21 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 32 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स अब पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है। गुजरात टाइटंस की ओर से इस मैच में मोहित शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 3 ओवर में 36 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रहे।

close whatsapp