‘RCB ने ऐसे जश्न मनाया जैसे उन्होंने आईपीएल जीत लिया हो’ CSK की हार पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान
आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ 27 रनों से जीत हासिल की थी।
अद्यतन - May 19, 2024 6:27 pm

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जारी आईपीएल 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि कल 18 मई को दोनों टीमों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक रोमांचक मैच खेला गया था।
इस मैच में आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ 27 रनों से जीत हासिल की थी। तो वहीं अब आरसीबी के जीत पर पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर के लिए खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अंबाती रायडू ने मजाक उड़ाया है। रायडू का कहना है कि सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने जीत को ऐसे सेलब्रेट किया है, जैसे मानो उन्होंने आईपीएल खिताब जीत लिया हो।
अंबाती रायडू ने आरसीबी टीम का उड़ाया मजाक
बता दें कि जब आरसीबी और सीएसके के बीच मैच खत्म हो गया था, तो इस समय दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं। इस समय स्टार स्पोर्ट्स के लिए कंमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू ने आरसीबी की जीत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आरसीबी इस जीत को ऐसे सेलेब्रेट कर रही है जैसे उन्होंने टाइटल जीत लिया हो। इस जीत की टीम को बधाई, लेकिन मैं आपको याद दिला दूं कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है।
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 219 रनों का टारगेट सीएसके के सामने जीत के लिए रखा। तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन खर्चे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
तो वहीं अब जारी आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अब आरसीबी का सामना एलिमिनेटर मैच में पाॅइंट्स टेबल पर तीन नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।