क्रिकेट की दुनिया के बाद अब राजनीती में एंट्री करने को तैयार अंबाती रायडू, इस पार्टी में होंगे शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट की दुनिया के बाद अब राजनीती में एंट्री करने को तैयार अंबाती रायडू, इस पार्टी में होंगे शामिल

अंबाती रायुडू को लोकसभा या विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा या नहीं।

Ambati Rayudu (Photo Source: Twitter)
Ambati Rayudu (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू क्रिकेट की दुनिया के बाद अब राजनीती में एंट्री लेने जा रहे हैं। बता दें आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने CSK के लिए छोटी लेकिन शानदार पारी खेली थी। हालांकि इस साल ही उन्होंने संन्यास भी लिया।

अब वहीं अंबाती रायडू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब आंध्र प्रदेश के कृष्णा या गुंटूर जिले की किसी एक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। दरअसल वह YSRCP में शामिल होने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। वह इस सम्बन्ध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात भी कर चुके हैं।

सीएम जगन मोहन रेड्डी राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं- अंबाती रायडू 

हालांकि फिलहाल ये तय नहीं हुआ है कि अंबाती रायुडू को लोकसभा या विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा या नहीं। वहीं वह कई बार राजनीती में जाने को लेकर इच्छा जता चुके हैं। बता दें हाल ही में अंबाती रायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन की तारीफ की और कहा कि, राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, सीएम जगन मोहन रेड्डी राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। दरअसल वह एक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सभी क्षेत्रों में विकास करने की  सोच रखते हैं। वहीं अंबाती रायडू की राजनीती में एंट्री करने को लेकर उनकी ओर से अभी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

वहीं इस बीच अंबाती रायडू USA में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें यह लीग 14 जुलाई से खेला जाएगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। दरअसल अंबाती रायडू टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें इस टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस होंगे। साथ ही इस टीम में CSK के कई खिलाड़ी नजर आएंगे।

close whatsapp