क्या मेजर लीग क्रिकेट 2023 में टेक्सास सुपर किंग्स से जुड़ने के लिए अंबाती रायडू ने लिया था संन्यास? CSK के ये सितारे भी TSK से जुड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या मेजर लीग क्रिकेट 2023 में टेक्सास सुपर किंग्स से जुड़ने के लिए अंबाती रायडू ने लिया था संन्यास? CSK के ये सितारे भी TSK से जुड़े

टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने आगामी MLC 2023 के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट भी शेयर की है।

Ambati Rayudu and Conway-Santner. (Image Source: Twitter/BCCI-IPL)
Ambati Rayudu and Conway-Santner. (Image Source: Twitter/BCCI-IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ आईपीएल 2023 में खिताबी जीत के साथ अपने भारतीय क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगाने के बाद अंबाती रायडू अब जल्द ही अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले संस्करण में एक्शन में नजर आएंगे।

आपको बता दें, रायडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उनका और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का साथ अभी छूटने वाला नहीं है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने आगामी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के लिए अंबाती रायडू को साइन किया है, जो 13 जुलाई से अमेरिका में शुरू हो रही है।

टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने 15 जून को अपने विदेशी खिलाड़ियों की स्टार-स्टडेड लिस्ट का खुलासा किया है। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले संस्करण के लिए टेक्सास सुपर किंग्स (CSK) द्वारा साइन किए गए विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, डेविड मिलर, डेवोन कॉनवे और मिचेल सेंटनर शामिल हैं।

यहां देखिए TSK द्वारा ड्राफ्ट किए गए विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट –

इस बीच, अंबाती रायडू ने खुद 15 जून को सोशल मीडिया पर आगामी मेजर लीग क्रिकेट 2023 (MLC 2023) के लिए टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) से जुड़ने की पुष्टि की। रायडू ने TSK की कैप और शर्ट में ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि रंग वही येलो है, बस देश दूसरा है, और वह इसके लिए बहुत उत्साहित है।

यहां देखिए रायडू की ट्विटर पोस्ट –

आपको बता दें, 37-वर्षीय रायडू ने भारत के लिए 55 ODI मैच और 6 T20I मैच खेले हैं, जबकि उन्होंने 203 आईपीएल मैचों में 4329 रन बनाए हैं। वह एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने आईपीएल में दो टीमों, मुंबई इंडियंस और CSK, के साथ कुल 6 आईपीएल खिताब जीते हैं। रायडू ने हालिया आईपीएल 2023 में कुल 16 मैच खेले और 158 रन बनाए, और इस सीजन में उन्हें अधिकतर एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) 13 जुलाई को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने MLC 2023 अभियान की शुरुआत करेगी।

यहां देखिए MLC 2023 में TCK का शेड्यूल –

close whatsapp