रैना की तारीफ में अमित मिश्रा ने किया ट्वीट, फैन ने डेट के लिए मांगे पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रैना की तारीफ में अमित मिश्रा ने किया ट्वीट, फैन ने डेट के लिए मांगे पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा

अमित मिश्रा ने अपने फैन का दिन बना दिया।

Amit Mishra
Amit Mishra. (Photo Source: IPL/BCCI)

अपने समय के बेहतरीन स्पिनरों में से एक अमित मिश्रा आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा ही सक्रिय हैं। वो हमेशा अपने फैंस से क्रिकेट से संबंधित बातें बताते हैं और साथ ही उनके सवालों के जवाब भी देते हैं। हाल ही में उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS) के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुरेश रैना के शानदार कैच के वीडियो की जमकर प्रशंसा की।

बता दें, बुधवार (28 सितंबर) को जब सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डंक का कैच पकड़ा तब उन्होंने तमाम फैंस को पुराने समय की याद दिला दी। बता दें, सुरेश रैना को भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता है। भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी फील्डिंग आज भी पहले जैसी ही है।

अमित मिश्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि, ‘भाई रैना, क्या मैं आपकी टाइम मशीन ले सकता हूं? आपको फील्डिंग करते हुए देखकर पुराने समय की याद आ गई।

इसी बीच फैन ने मिश्रा के ट्वीट पर कमेंट किया और उनसे 300 रुपए भेजने के लिए कहा क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाना चाहते थे। उन्होंने अपना UPI ID भी भेजा। कुछ मिनट बाद ही मिश्रा ने यूजर के अकाउंट में 500 रुपए भेजें और उस का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘हो गया! आपकी डेट के लिए ऑल द बेस्ट।

अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजी को लेकर चिंतित अमित मिश्रा

इससे पहले अमित मिश्रा ने डेथ में भारतीय गेंदबाजी को लेकर चिंता व्यक्त की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी दीपक चहर और अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन के स्कोर पर अफ्रीका के 5 बल्लेबाज को पवेलिया भेज दिया था लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने फिर से काफी रन दे दिए।

अमित मिश्रा ने कहा कि, ‘भारतीय टीम ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम ओवरों में वो फिर से ज्यादा रन दे बैठे। उम्मीद करता हूं कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज ऐसी गलती नहीं करेंगे।’

close whatsapp