'मेरा करियर अभी खत्म नहीं हुआ है'- ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद छलका अमित मिश्रा का दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरा करियर अभी खत्म नहीं हुआ है’- ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद छलका अमित मिश्रा का दर्द

मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा को रिलीज कर दिया था।

Amit Mishra
Amit Mishra. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL-2022 की मेगा ऑक्शन में कई अनुभवी और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सभी भाग लेने वाली टीमों से आकर्षक अनुबंध अर्जित किए, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी को इस सीजन एक नए टीम बनाने की जरूरत थी। हालांकि वहीं, उनमें से कुछ ऐसे भी थे जो अनसोल्ड रह गए और उनमें से एक अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी रहे।

मिश्रा मार्की टूर्नामेंट में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, बेंगलुरु में हाल ही में समाप्त हुए दो दिवसीय ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदने वाला नहीं मिला। IPL-2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें नहीं खीरदने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और व्यक्तिगत रूप से लेग स्पिनर को बधाई दी और फ्रेंचाइजी के लिए उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद किया।

जिंदल ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली अमित मिश्रा को वापस लाना पसंद करेगी। अब 39 वर्षीय मिश्रा ने आगे आकर दिल्ली कैपिटल्स के बॉस को धन्यवाद दिया है और साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम की मदद करने का भी आश्वासन दिया है। इससे यही संकेत मिलता है कि अश्विन अगर खिलाड़ी नहीं तो टीम के कोच के रूप में भी दिख सकते हैं।

पार्थ जिंदल के पोस्ट का जवाब देते हुए भावुक हो गए अमित मिश्रा

अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के एक भावुक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ”धन्यवाद पार्थ जिंदल, इस तरह के शब्दों और टीम के लिए मेरी सेवाओं की आपकी स्वीकृति के लिए। मैं सच में बहुत खुश हूं लेकिन अभी मेरा करियर खत्म नहीं हुआ है और मैं अभी भी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकता हूं, टीम को जब मेरी जरूरत होगी। इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं।”

गौरतलब है कि अमित मिश्रा अब 39 साल के हो चुके हैं और वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 155 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 के इकॉनामी रेट से 166 विकेट हासिल किए हैं। इस लीग में विकेट लेने के मामले में उनसे आगे केवल ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा ही हैं।

close whatsapp