'आईए आपका इंतजार था' वॉर्नर के दिल्ली कैपिटल्स में वापस आने पर कुछ ऐसी आई सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आईए आपका इंतजार था’ वॉर्नर के दिल्ली कैपिटल्स में वापस आने पर कुछ ऐसी आई सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर इससे पहले भी दिल्ली फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलोर में शुरू हो चुका है, जिसकी शुरुआत 10 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट से की गई जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे। इसी में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी शामिल किया गया था। जो पिछले कई सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे थे।

लेकिन पिछले सीजन में बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन करने के चलते डेविड वॉर्नर को पहले टीम के कप्तानी से सीजन के बीच में हटा दिया गया वहीं इसके बाद टीम ने उन्हें इस सीजन रिटेन ना करने का भी फैसला किया। जिसके बाद मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को लेकर 6 करोड़ 25 लाख रुपए की बोली लगाते हुए उन्हें एकबार फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

IPL 2021 सीजन का दूसरा फेज भी डेविड वॉर्नर के लिए बेहद ही खराब बीता था। लेकिन इसके बाद उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार वापसी करते हुए बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनको लेकर IPL के इस सीजन में टीमों के बीच खरीदने की होड़ देखने को मिलना तय माना जा रहा था। जिसके बाद लगभग 9 सालों के बाद वॉर्नर एकबार फिर से दिल्ली की टीम में वापस आए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी दिखाई अपनी दिलचस्पी

डेविड वॉर्नर को खरीदने के लिए जब पहले राउंड में उनके नाम को पुकारा गया तो दिल्ली कैपिटल्स के अलावा 5 बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस खिलाड़ी को लेकर अपनी दिलचस्पी को दिखाया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने हालांकि बाद में वॉर्नर का बजट अपनी उम्मीद के अनुसार ऊपर जाते देखा तो उन्होंने आगे फिर बोली नहीं लगाई।

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार रेस में शामिल रहते हुए अंत में वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल करने सफल रही। जिसके बाद अब वह आगामी सीजन में पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं।

यहां पर देखिए डेविड वॉर्नर के वापस दिल्ली कैपिटल्स में जाने पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp