'वह IPL में अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं..'- मंदीप सिंह पर बुरी तरह भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह IPL में अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं..’- मंदीप सिंह पर बुरी तरह भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मंदीप सिंह गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

Mandeep Singh Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Mandeep Singh Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 81 रनों से शानदार जीत हासिल की। शार्दुल ठाकुर की 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी और वरूण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी हार झेलनी पड़ी थी।

लेकिन टीम ने होम ग्राउंड पर शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद टीम अब आगे आने वाले मुकाबलों में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन इसी बीच मंदीप सिंह के प्रदर्शन ने KKR की चिंता बढ़ा दी है। RCB के खिलाफ मैच में भी मंदीप सिंह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर मंदीप सिंह पर जमकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

सुनील गावस्कर ने मंदीप सिंह को लेकर कही यह बात

मंदीप सिंह ने आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। जिसके बावजूद टीम ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दिया। लेकिन वह एक बार फिर सबको निराश करते हुए नजर आए। मंदीप सिंह KKR के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

लेकिन वह चौथे ओवर में डेविड विली की गेंद पर गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि, मंदीप सिंह मिले मौकों को भुनाने में पूरी तरह असफल रहे हैं। मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उसे हर बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी मिल जाती है, लेकिन अब तक वह कुछ नहीं कर पाए हैं।’

RCB को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

वहीं बात KKR और RCB के मैच की करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज KKR के स्पिनर्स के आगे बुरी तरह फ्लॉप हो गए। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका।

वरूण चक्रवर्ती ने 3.4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट और सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं सुनील नारायण के नाम दो और शार्दुल ठाकुर के नाम एक विकेट शामिल रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17.4 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई।

close whatsapp