कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर बीसीसीआई और सीओए हुआ आमने सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर बीसीसीआई और सीओए हुआ आमने सामने

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच हुए नए अनुबंध विवादों के घेरे में आ गया हैं. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्रक्रिया देने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर अधिकारियों की राय नहीं ली गई है. सभी पदाधिकारी के संज्ञान में भी नहीं है. वही सीओए सदस्य डायना एडुलजी ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई वित्त समिति को बार बार रिमाइंडर कराने के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को दबाए रखी थी साथ ही उन्होंने बताया कि चौधरी सहित सभी पदाधिकारी को इस बात के लिए सूचित किया जा चुका था.

बता दे की अक्टूबर 2017 से लेकर सितंबर 2018 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी गई है. इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार खिलाड़ियों की वेतन में काफी इजाफा हुआ है. वहीं अमिताभ चौधरी ने पीटीआई  को बताया कि मैं पक्के तौर पर आपको बता सकता हूं कि मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था यहां तक की उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर भी पूरा आश्वस्त हूं कि इसमें बोर्ड का कोई भी सदस्य शामिल नहीं था.

जहां चौधरी ने बताया कि मैं सीनियर चयन समिति का समन्वय हूं और कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी अगर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मेरे पास लाया जाता है. तो मैं उस पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा. वही डायना एडुलजी ने इसके जवाब में कहा कि शनिवार को इसके लिए चयनकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी और उन्होंने खिलाड़ियों के ग्रेड तय किए हैं साथ ही एडुलजी ने यह भी कहा कि हम ने बीसीसीआई वित्त समिति को तीन बार पत्र लिखा लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया क्योंकि अब खिलाड़ियों का बीमा का भी नवीनीकरण करना है इसी वजह से हमने अनुबंध पर यह फैसला किया.

उन्होंने कहा कि शनिवार को चयनकर्ताओं की बैठक हुई थी और उन्होंने खिलाड़ियों के ग्रेड तय किए थे. बताते चलें कि इस अनुबंध में ऑफ स्पिनर जयंत यादव और करुण नायर को पिछले 1 वर्ष से टीम में नहीं खेलने के बावजूद इस अनुबंध में रखा गया है जबकि अभी श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय टीम में शामिल ऋषभ पंत को इस अनुबंध से वंचित रखा है इस तरीके से इस अनुबंध पर कई सवाल उठ रहे हैं साथ ही वर्ल्ड कप मैं भारतीय टीम में दावेदारी रखने वाले श्रेयस अय्यर को भी अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है.

close whatsapp