भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
सिर्फ हरमनप्रीत कौर ही नहीं बल्कि हर क्रिकेटर के साथ ऐसा होता है: अमोल मजूमदार ने भारतीय महिला टीम की कप्तान का दिया साथ
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को तीन मैच की टी20 सीरीज में उन्हीं के घर में 2-1 से मात दी।
अद्यतन - Jan 10, 2024 1:54 pm

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को तीन मैच की टी20 सीरीज में उन्हीं के घर में 2-1 से मात दी। इस टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से अपना कमाल नहीं दिखा पाई। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैच में सिर्फ 17 रन बनाए।
हालांकि इसके बावजूद टीम के मुख्य कोच अमूल मजूमदार हरमनप्रीत कौर के फॉर्म से बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। उनके मुताबिक हरमनप्रीत कौर काफी अच्छी खिलाड़ी है और टी20 क्रिकेट में हर क्रिकेटर ऐसे समय से जरूर निकलता है। अमूल मजूमदार को पूरा भरोसा है कि भविष्य में हरमनप्रीत कौर कई मैच जिताऊं पारी खेलेंगी।
Glamsham के मुताबिक अमूल मजूमदार ने कहा कि, ‘मैं यह बिल्कुल भी नहीं कहूंगा कि हरमनप्रीत कौर सभी प्रारूपों में आउट ऑफ फॉर्म है। टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रन और 44* रन बनाए थे। टी20 में ऐसा हर क्रिकेटर के साथ होता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में हरमनप्रीत कौर भारत की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगी।’
हमें अपनी फील्डिंग और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए: अमूल मजूमदार
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हमें अपनी फील्डिंग और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। यह दोनों ही एरिया ऐसे हैं जहां हमें अपने आपको और बेहतर करना है। फील्डिंग, फिटनेस और DRS यह हमारी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है।
यह बहुत ही थकान भरा सीजन रहा है और सभी लड़कियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अलग-अलग फॉर्मेट में हमने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेले हैं। अच्छा हुआ कि ज्यादा खिलाड़ियों को चोट नहीं लगी सिर्फ शुभा सतीश को मैच के दिन उंगली में चोट लग गई थी। खिलाड़ियों ने जितनी मेहनत पूरे सीजन की है मैं उससे बहुत ही खुश हूं। आने वाले सभी मुकाबलों के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो