ऑस्ट्रेलिया भारत माता की

World Cup 2023: पाक के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय के नारे’ वीडियो हुआ वायरल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से दी मात।

AUSTRALIAN FANS (Photo Source: Twitter)
AUSTRALIAN FANS (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते हुए नजर आए हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई फैन का साथ भारतीय दर्शक भी दे रहे हैं।

20 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन के अंतर से हराया। अब तक इन दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने चार मैचों में से दो-दो जीते हैं। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पाकिस्तानी गेंदबाजी के धागे खोल रहे थे उसी वक्त मैदान में मौजूद कुछ फैंस ये नारे लगाते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फैन जिसने ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहन रखी थी, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहा था। भारतीय फैंस यह सब नजारा देखकर बहुत खुश हुए और देखते ही देखते वो भी उनका साथ देने लगे। इंटरनेट पर भी इस ऑस्ट्रेलियाई फैन की जमकर तारीफ हो रही है।

यहां देखिए ऑस्ट्रेलिया के फैन का वो वीडियो

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई फैन ने मैदान पर कुछ इस तरह का कारनामा किया हो। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैन ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे लगा रहे थे और वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

मैच की बात करें तो डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 की साझेदारी की. वॉर्नर ने 124 गेंद पर 163 और मार्श ने 108 गेंद पर 121 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 पर ऑल आउट हो गई।

close whatsapp