Nitish Kumar Reddy की पुरानी तस्वीर हुई वायरल, जिसमें दूर से कैमरे में कोहली को कर रहे थे कैद
Nitish की एक काफी पुरानी तस्वीर हो रही है इस समय वायरल।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2024 4:09 अपराह्न
Nitish Kumar Reddy ने हाल ही में टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया है, जहां उनका गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन शानदार रहा है। दूसरी ओर रेड्डी का विराट के साथ खेलने का सपना पूरा हो गया है, इस बीच अब इस खिलाड़ी की एक पुरानी तस्वीर काफी वायरल हो रही है और ये तस्वीर विराट से जुड़ी है।
कैसा प्रदर्शन रहा Nitish Kumar Reddy का पहले टेस्ट मैच में?
Nitish Kumar Reddy ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं पहले टेस्ट मैच में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना दिया है। जहां रेड्डी ने बल्लेबाजी करते हुए पहली बारी में 41 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे, तो गेंदबाजी करते हुए रेड्डी ने अपने नाम 1 विकेट किया था। वैसे ये खिलाड़ी भारतीय टीम से टी20 डेब्यू भी कर चुका है और 3 मैच खेले हैं रेड्डी ने अभी तक।
Nitish Kumar Reddy की ये तस्वीर अपने आप में एक कहानी है
*Nitish Kumar Reddy की एक काफी पुरानी तस्वीर हो रही है इस समय वायरल।
*साल 2018 की है ये तस्वीर, जिसमें BCCI के अवॉर्ड कार्यक्रम में पहुंचे थे रेड्डी।
*इस दौरान रेड्डी कैमरे के फ्रेम में विराट को दूर से लेकर उनके साथ तस्वीर ले रहे थे।
*वहीं अब वो विराट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं टीम इंडिया में।
एक नजर Nitish Kumar Reddy की वायरल तस्वीर पर
विराट ने दी थी इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू कैप
टीम इंडिया में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से खेला जाएगा, ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं। जहां कप्तान रोहित का खेलना पक्का है, तो शुभमन गिल ने भी नेट्स में अभ्यास करना शुरू कर दिया है और अब ऐसे में टीम में 2 बदलाव होंगे। वैसे दोनों टीमों के बीच ये मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा, इस बीच टीम इंडिया PM XI के खिलाफ 2 दिन का मैच भी खेलेगी और हाल ही में पूरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के PM से भी मिलने पहुंची थी।