प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट नहीं बुमराह ने किया तीखे सवालों का सामना
क्रिकेट में कोई दिन बुरा होता है, तो किसी दिन अच्छा क्रिकेट खेलते हैं- बुमराह।
अद्यतन - नवम्बर 1, 2021 12:01 अपराह्न

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया कल न्यूजीलैंड के सामने भी अपना दूसरा मैच हार गई। वहीं, मैच खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान कोहली की जगह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई तीखे सवालों का सामना किया, साथ ही मैच हारने की उदासी बुमराह के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का बचाव ही करते रहे
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जैसे ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई और विकेट गिरने लगे तो वो उम्मीद सिर्फ उम्मीद ही बनकर रह गई। कीवी गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर ऐसे हावी हुए कि मानो बल्लेबाज बल्लेबाजी करना भूल गए हों। 20 ओवर के दौरान सिर्फ जडेजा ही थोड़ा कुछ कमाल कर पाए।
*क्रिकेट में कोई दिन बुरा होता है, तो किसी दिन अच्छा क्रिकेट खेलते हैं- बुमराह।
*टीम को अपनी गलतियों के बारे में जानना होगा और काम करना होगा- जसप्रीत बुमराह।
*जसप्रीत बुमराह ने कहा कि- हमने आक्रामक खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं हो पाया।
*दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो रहा था- जसप्रीत बुमराह।
टीम में हुए बदलाव नहीं आए काम
कल के अहम मैच के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव हुए थे, सूर्यकुमार की जगह इशान किशन आए थे और भुवी की जगह शार्दुल को लाया गया था। लेकिन कोई भी बदलाव टीम इंडिया के काम नहीं आया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का सामना करने में असफल रहे और पूरी पारी के दौरान काफी ज्यादा दबाव में दिखे। साथ ही भारत की पारी के दौरान कीवी गेंदबाजों ने कई डॉट गेंदें भी डाली, जो टीम इंडिया को आखिरी में काफी ज्यादा नुकसान दे गई।