टी-20 वर्ल्ड कप: आज फिर से हो जाता नो बॉल को लेकर बड़ा बवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप: आज फिर से हो जाता नो बॉल को लेकर बड़ा बवाल

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदो में नाबाद 64 रनों की पारी खेली।

Virat Kohli and Shakib Al Hasan (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and Shakib Al Hasan (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को हुए मुकाबले में 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। और इस पारी के दम पर ही विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली के एक इशारे से विरोधी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन कुछ नाराज से दिखे।

बता दें कि यह घटना भारतीय पारी के 16वें ओवर की है। हसन महमूद की एक शार्ट गेंद को विराट कोहली खेल नहीं पाए और इसके ठीक बाद अंपायर से वाइड करने की मांग की, और यही बात बांग्लादेश कप्तान को खटक गई। वह इसके ठीक बाद भागते हुए कोहली के पास आए और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान से कुछ बातचीत कर वापस अपने जगह पर लौट गए।

लेकिन इसी ओवर में गेंदबाज हसन महमूद एक बाउंसर पहले ही फेंक चुके थे, और इसके बाद जब ओवर में दूसरी बाउंसर महमूद ने डाली तो इसे नो बॉल करने को लेकर विराट कोहली ने अंपायर से मांग की और कोहली इशारे के बाद अंपायर ने, इस गेंद को नो बॉल का करार दिया, जिससे शाकिब खुश नहीं दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगे पंख

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 विश्व कप 2022 का यह 35वां मुकाबला, 2 नवंबर को एडिलेड ओवल में हुआ। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत देखकर लग रहा था कि वह इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे। क्योंकि वर्षा द्वारा मैच में खलल डालने से पहले 7 ओवर में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बना लिए थे।

हालांकि इसके बाद डीएलएस नियम का यूज करते हुए, मैच रेफरी ने बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट दिया जिसे बांग्लादेश हासिल नहीं कर पाई। और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है।

close whatsapp