IPL 2023: रिंकू सिंह के फैन हुए आनंद महिंद्रा, CRICTRACKER का वीडियो शेयर करके की उनकी तारीफ
कोलकाता को लगातार पांच छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने जिताया था मैच
अद्यतन - अप्रैल 10, 2023 5:11 अपराह्न

IPL 2023, GT vs KKR: आईपीएल के 15 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जैसा आईपीएल 2023 के 13वें मैच में देखने को मिला। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए, इस मैच में रिंकू सिंह ने अपनी आतिशी पारी की बदौलत केकेआर को 3 विकेट से मैच जिता दिया था।
गौरतलब है कि गुजरात से मिले 205 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, और क्रीज पर मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को रोमांचक तरीके से मैच जिता दिया।
मैच में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 48* रनों की पारी के तूफानी पारी खेल, केकेआर को हारी हुई बाजी को जिता दिया। दूसरी तरफ रिंकू की इस पारी की क्रिकेट जगत में काफी प्रशंसा हुई। तो वहीं अब रिंकू सिंह की इस पारी को लेकर क्रिकट्रैकर की एक वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा-
हम रिंकू सिहं के अदभुत, आखिरी ओवर, मैच जिताने वाली बल्लेबाज़ी का जिक्र किए बिना #मंडे मोटिवेशन की बात कैसे कर सकते हैं? हम यह जानना चाहते हैं कि ‘करो या मरो’ की स्थिति में उनके दिमाग में क्या चल रहा था? उन्हें गेंद को इस तरह हिट करने की मानसिक शक्ति कैसे मिली? हम चाहते हैं कि उस ताकत को एक बोतल में बंद कर दिया जाए और हमारे खून में इंजेक्ट कर दिया जाए!
देंखे आनंद महिंद्रा का ट्वीट
हम @rinkusingh235 के अदभुत, आखिरी ओवर, मैच जिताने वाली बल्लेबाज़ी का जिक्र किए बिना #MondayMotivation की बात कैसे कर सकते हैं? हम यह जानना चाहते हैं कि 'करो या मरो' की स्थिति में उनके दिमाग में क्या चल रहा था? उन्हें गेंद को इस तरह हिट करने की मानसिक शक्ति कैसे मिली? हम… https://t.co/k0cf01u0hR
— anand mahindra (@anandmahindra) April 10, 2023
केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस मैच का हाल:
बता दें कि मैच में हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे राशिद खान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
बता दें कि गुजरात की ओर से विजय शंकर (63) और साईं सुदर्शन (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली, तो वहीं शुभमन गिल ने 39 और रिद्धीमान साहा ने 17 रनों का योगदान दिया। तो वहीं केकेआर की गेंदबाजी के बारे में आपको बताएं तो सुनील नारायण ने 3 और सुयश शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
इसके बाद गुजरात से मिले 205 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (83 रन, 40 गेंद) और रिंकू सिंह (48 रन, 21 गेंद) के शानदार प्रदर्शन के दम पर 7 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।