सरफराज की क्रिकेट जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पिता नौशाद खान को आनंद महिंद्रा का बड़ा तोहफा, देने जा रहे हैं ये लग्जरी गाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सरफराज की क्रिकेट जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पिता नौशाद खान को आनंद महिंद्रा का बड़ा तोहफा, देने जा रहे हैं ये लग्जरी गाड़ी

घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार सरफराज खान ने भारत के लिए डेब्यू किया है।

Sarfaraza Khan (Image Credit- Twitter X)
Sarfaraza Khan (Image Credit- Twitter X)

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आखिरकार सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भारत के लिए डेब्यू करने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू किया।

तो वहीं सरफराज के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल भरा फैसला था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस दौरान सरफराज को हौसला देने में उनके पिता नौशाद खान ने भी कमी नहीं छोड़ी, और जब सरफराज का डेब्यू हुआ था, तो वह काफी इमोशनल होते हुए भी नजर आए थे।

दूसरी ओर, अब सरफराज के करियर में पिता की इस महत्वपूर्ण भूमिका से, भारतीय उधोगपति आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने नौशाद खान को नई थार कार गिफ्ट देने का फैसला किया है।

बता दें कि बीसीसीआई द्वारा सरफराज के टेस्ट डेब्यू की एक वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- हिम्मत नहीं छोड़ना, बस। कड़ी मेहनत, साहस और धैर्य। एक पिता के लिए बच्चे को प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं। एक प्रेरणादायक पिता होने के नाते यह मेरे लिए सम्मान होगा, यदि नौशाद थार का गिफ्ट स्वीकार कर लेते हैं।

देखें आनंद महिंद्रा ये सोशल मीडिया पोस्ट

हालांकि, अभी तक नौशाद खान ने आनंद महिंद्रा का यह गिफ्ट स्वीकार नहीं किया है। देखने लायक बात होगी कि क्या वह कार गिफ्ट को स्वीकार करते है या नहीं। साथ ही आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब आनंद महिंद्रा ने किसी को अपनी कंपनी की महिंद्रा थार को गिफ्ट किया है, उन्होंने इससे पहले जब भारतीय टीम ने गाबा में साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल की थी, तो उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को थार कार गिफ्ट की थी।

close whatsapp