राजकुमार शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कहा- एंडरसन के सामने डरकर बल्लेबाजी करेंगे विराट - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजकुमार शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कहा- एंडरसन के सामने डरकर बल्लेबाजी करेंगे विराट

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा।

James Anderson, Virat Kohli &  Rajkumar Sharma  (Photo Source: Twitter)
James Anderson, Virat Kohli & Rajkumar Sharma (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले महीने बर्मिंघम में इंग्लैंड और भारत के बीच पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली पर मानसिक रूप से काफी ज्यादा दबाव बनाकर रखेंगे।

एंडरसन और कोहली के बीच पिछले कुछ वर्षों में काफी दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है। कोहली ने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान एक बुरे फॉर्म का सामना किया, जहां उन्होंने 10 पारियों में 13.40 की औसत से 134 रन बनाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोहली को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार बार आउट किया। एंडरसन की गेंद पर कोहली ने 50 गेंदों में मात्र 19 रन बनाए थे।

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली को राजकुमार शर्मा की प्रतिक्रिया

इस बीच कोहली और एंडरसन के बीच होने वाली प्रतिद्वंद्विता को लेकर अपनी कोच राजकुमार शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। राजकुमार शर्मा को लगता है कि 39 वर्षीय एंडरसन को पांचवें टेस्ट में कोहली के खिलाफ मनोवैज्ञानिक लाभ होगा। उनका ये भी मानना है कि एंडरसन की उम्र को देखते हुए दोनों के बीच यह अंतिम लड़ाई हो सकती है।

इंडिया न्यूज के हवाले से राजकुमार शर्मा ने कहा है कि, “हमें एक शानदार प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। एंडरसन का एक मनोवैज्ञानिक फायदा यह भी है कि उन्होंने विराट को कई बार आउट किया है, खासकर इंग्लैंड में, हालांकि वह उन्हें भारत में आउट नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में विराट के साथ जो किया, खासकर 2014 में, उसको देखते हुए वह उनके ऊपर मानसिक रूप से हावी रह सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “मेरा मानना ​​है कि एंडरसन एक शानदार गेंदबाज है और वहां की परिस्थितियों में, वह एक बेहतरीन गेंदबाज है। वह जिस एंगल से गेंदबाजी करते हैं और इंग्लैंड में जिस तरह से उन्हें स्विंग मिलती है, ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए उनके लिए खेलना मुश्किल हो सकता है।” एंडरसन हाल ही में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान 650 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।

close whatsapp