IND vs AUS: टी-20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान आया सामने  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: टी-20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान आया सामने 

भारत ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था। 

IND vs AUS (Image Credit- Twitter)
IND vs AUS (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच कल 26 नवंबर को दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में खेला गया।

बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 236 रनों का बड़ा टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा। तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम किसी तरह 191 रनों तक ही पहुंच पाई।

साथ ही इस हार के बाद मेहमान टीम टी-20 सीरीज में मेजबान टीम से 2-0 से पिछड़ चुकी है। तो वहीं इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टैंड इन हेड कोच आंद्रे बोरोवेक (Andre Borovec) का बड़ा बयान सामने आया है।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान

दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद Andre Borovec ने कहा- मैच में बात सिर्फ इतनी थी कि हमारी आधी पारी तक 4-5 विकेट ही बचे थे। हम हमेशा अगर, ऐसा, शायद जैसे लगता है। लेकिन हम वाकई खेल में पीछे रह गए थे। आखिरी 10 ओवरों में हमारे लिए सांस लेने का भी समय नहीं था, जो भारत के पास था।

हमारा खेल में इरादा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और आप अपनी पारी के दौरान इसमें कहीं भी गलती नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप गलतियां कर रहे हैं और अगर आप से गलतियां हो रही हैं, तो आप अच्छे इरादे और अच्छे निर्णय से अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

हमें इसे स्वीकारने में काफी खुशी होगी कि योजना को अमल में लाने के बाद भी हम हार गए। टी-20 क्रिकेट में पहले दो गेंद काफी अहम होती हैं। अगर इन दो गेंदों पर आपने बाउंड्री दे दी तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें- ‘पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता’ World Cup 2019 में MS Dhoni के रन-आउट को लेकर Martin Guptill

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए