वीडियो: आंद्रे रसल का यह रनआउट देखकर तो आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: आंद्रे रसल का यह रनआउट देखकर तो आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे

छक्का जड़ने के बाद ठीक अगले ही गेंद पर रन आउट हो गए आंद्रे रसल।

Andre Russell. (Photo Source: Twitter)
Andre Russell. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का 2022 संस्करण शुक्रवार (21 जनवरी) को शुरू हुआ जहां पहले दिन दो मैच खेले गए। दिन के दूसरे मैच में खुलना टाइगर्स की भिड़ंत मंत्री ग्रुप ढाका के साथ थी। इस मैच में एक ऐसा अविश्वसनीय रन आउट देखने को मिला जो आज तक किसी ने भी नहीं देखा होगा। उस रनआउट का शिकार आंद्रे रसल हुए और खुलना टाइगर्स की टीम को अनजाने में बड़ा बोनस मिला।

मैच में जिस तरीके से आंद्रे रसल रन आउट हुए वह जिंदगी भर उसेे नहीं भूल सकेंगे। रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा। रसल भी आउट होने के बाद खुद की किस्मत पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे और हंसते हुए पवेलियन लौट गए।

पहले ही मैच में बदकिस्मत रहे आंद्रे रसल

मिनिस्टर ग्रुप ढाका की पारी के 15वें ओवर में थिसारा परेरा की स्लोअर गेंद पर आंद्रे रसल ने थर्ड मैन फील्डर की तरफ शॉट खेला। मिनिस्टर ग्रुप ढाका के बल्लेबाज महमुदुल्लाह और रसल तेजी से एक रन चुराने के लिए दौड़े। हालांकि महमुदुल्लाह डेंजर एंड की ओर दौड़ रहे थे, इसके बावजूद वह सही समय पर क्रीज में पहुंच गए।

लेकिन थर्ड मैन पर खड़े हसन का थ्रो पहले स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप से लगा और फिर गेंद खुद ही नॉन स्ट्राइक की स्टंप से जा टकराई। आंद्रे रसल के साथ- साथ मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को भी विश्वास नहीं हुआ कि गेंद कैसे नॉन स्ट्राइक के स्टंप पर जाकर लग गई है। आंद्रे रसल अपना रन पूरा नहीं कर सके और रन आउट हो गए।

यहां देखिए रसल का वह रनआउट

वहीं अगर मैच की बात करें तो मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल के अर्धशतक के दम पर छह विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. कप्तान महमुदुल्लाह ने 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. जबकि ओपनर मोहम्मद शहज़ाद ने 42 रन बनाए।

खुलना टीम की तरफ से कमरुल इस्लाम ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जवाब में खुलना टाइगर्स ने 184 रन का लक्ष्य 19 ओवर में ही पूरा कर लिया। आंद्रे फ्लेचर ने 23 गेंदों में 45 रन बनाए। रोनी तालुकदार ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। जबकि थिसारा परेरा ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।

close whatsapp