KKR टीम के Andre Russell के बल्लों का वजन नहीं पता आपको, आ जाओ ये भी आज बता देंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR टीम के Andre Russell के बल्लों का वजन नहीं पता आपको, आ जाओ ये भी आज बता देंगे

KKR टीम ने Andre Russell का एक वीडियो किया है इंस्टा पर पोस्ट।

Andre Russell (Image Credit- Instagram)
Andre Russell (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में राजस्थान टीम के बाद इस समय KKR टीम सबसे मजबूत है, साथ ही आज टीम का मैच भी है। उससे पहले टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बल्लेबाज Andre Russell से जुड़ा है। वहीं वीडियो में वो अपने बल्लों से जुड़ी एक खास चीज करते हुए नजर आ रहे हैं।

किस-किस को हराया है KKR टीम ने?

गौतम गंभीर के आने से KKR टीम काफी बदल गई है, साथ ही इस टीम ने अभी तक खेले अपने सभी तीन मैच जीती हैं। KKR ने सबसे पहले SRH टीम को हराया था, उसके बाद अय्यर की सेना RCB से जीती और अपने आखिरी मैच में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई थी। फिलहाल लगातार 4 जीत के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका के टॉप पर बनी हुआ है, तो KKR टीम 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

Andre Russell के बल्लों का वजन पता है आपको?

*KKR टीम ने Andre Russell का एक वीडियो किया है इंस्टा पर पोस्ट।
*वीडियो में ये बल्लेबाज अपने बल्लों का वजन करते हुए आ रहा है नजर।
*इस दौरान Russell ने बोला ये बल्ले थोड़े भारी, हल्का करने की जरूरत है।
*लंबे छक्के लगाने के लिए बल्लेबाज रसले लेते हैंं काफी हल्के बल्ले।

KKR टीम ने Andre Russell का ये वीडियो किया है पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

आज फिर से होगी धोनी पर सभी की नजर

दूसरी ओर KKR के खिलाफ आज जब चेन्नई की टीम मैच खेलने उतरेगी, तो सभी की नजरें धोनी और उनकी बल्लेबाजी पर होगी। इस समय माही अपनी पूरी लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी दिखाई भी है। ऐसे में फैन्स चाहते हैं कि माही ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आए, जो आज देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर CSK टीम के लिए आज का मैच जीतना काफी जरूरी है, जिसका कारण है टीम को मिली लगातार 2 हार और ऐसे में टीम का पूरा फोकस वापसी पर होने वाला है।

close whatsapp