दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर निखिल चोपड़ा और दीप दासगुप्ता ने व्यक्त की यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर निखिल चोपड़ा और दीप दासगुप्ता ने व्यक्त की यह प्रतिक्रिया

साइमंड्स की 14 मई को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Andrew Symonds in KFC T20 series (Photo Source: Twitter)
Andrew Symonds in KFC T20 series (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट जगत के दिग्गज ऑलराउंडरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू साइमंड्स की 14 मई को कार दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 6887 रन बनाए हैं और 165 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा और दीप दासगुप्ता ने साइमंड्स को लेकर अपनी व्यक्तिगत भावनाएं प्रकट की हैं।

निखिल चोपड़ा ने कहा कि, एंड्रयू साइमंड्स का इस तरह जाना क्रिकेट जगत और फैंस के लिए काफी बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि साइमंड्स बहुत ही नेक, मददगार और खुलकर जिंदगी जीने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने आगे याद करते हुए बताया कि 2003 वर्ल्ड कप में साइमंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 125 गेंदों में 143 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने वो मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया था।

निखिल चोपड़ा ने SKY247.NET क्रिकट्रैकर के नॉट जस्ट क्रिकेट शो में कहा कि, मुझे अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है कि साइमंड्स अब हमारे बीच में नहीं हैं। जब मैं सुबह उठा और मैंने यह खबर सुनी तो मैं दंग रह गया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे। मैं उनके परिवार वालों के साथ हूं। मैं 2015 वर्ल्ड कप में एक न्यूज चैनल के लिए काम करते हुए 30 से 40 दिन उनके साथ गुजारे थे। वो काफी अच्छे शख़्स थे।

उन्होंने यह भी बताया कि, साइमंड्स ने कई बार अपनी टीम को मझदार से निकाला है। मुझे उनकी वो पारी याद आती है जब ऑस्ट्रेलिया 70/4 या 80/4 थी और उन्होंने 140 के लगभग रन बनाए थे और यह मुकाबला अपनी टीम को जिताया था।

अगर एंड्रयू साइमंड्स आपकी टीम में हैं तो वो आपके लिए गोली तक खा जाएंगे: दीप दासगुप्ता

दीप दासगुप्ता ने एंड्रयू साइमंड्स की बढ़ाई करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन मैदान में काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं। उन्होंने हमेशा टीम को पहली तवज्जो दी है। उनके साथी खिलाड़ियों में गम का माहौल होगा। बता दें कि तमाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनके निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है।

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि, “वो मुझसे थोड़े से सीनियर खिलाड़ी थे। सभी यह कह रहे हैं कि वो कितने अच्छे खिलाड़ी थे या मैदान में उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय था लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि वो अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। मैं उनके दोस्तों और उनके परिवार के साथ हूं। वह हमेशा टीम के लिए पहले सोचते थे और टीम के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते थे। आप उनके बारे में किसी भी टीम साथी से पूछ सकते हैं, वो यही कहेंगे कि हां वो आपके लिए कुछ भी कर सकते थे। सच बताऊं तो वो आपके लिए गोली तक खा सकते थे।”

close whatsapp