ILT20 के मौजूदा सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले Andries Gous ने अमेरिका जाने पर तोड़ी अपनी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ILT20 के मौजूदा सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले Andries Gous ने अमेरिका जाने पर तोड़ी अपनी चुप्पी

विकेटकीपर-बल्लेबाज Andries Gous ने जारी ILT20 सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है

Andries Gous
Andries Gous

विकेटकीपर-बल्लेबाज Andries Gous ने जारी ILT20 सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक मुकाबले में 50 गेंदों में 95 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसकी बदौलत अबू धाबी नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। मोहम्मद आमिर के खिलाफ उन्होंने जो सिक्स लगाया, उसकी भी खूब तारीफ हुई।

पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भी Andries Gous की प्रशंसा में पीछे नहीं रहे। उन्होंने Andries के अमेरिका में करियर बनाने के बजाय अंतरराष्ट्रीय मंच पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने की वकालत की।

बता दें कि Gous MLC अनुबंध के तहत 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने विभिन्न अमेरिकी टी-20 टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया और देश के प्रमुख टी-20 बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं। इस बीच उन्होंने अमेरिका जाने के अपने फैसले पर कोई खेद व्यक्त नहीं की है।

अमेरिका जाने पर मुझे कोई पछतावा नहीं- एंड्रीज गॉस

Gous ने क्रिकबज के हवाले से कहा, यह काफी मायने रखता है कि वसीम अकरम जैसे दिग्गजों से तारीफें मिलती हैं। मुझे लगता है कि मैंने जीवन में अपने फैसले ले लिए हैं और अमेरिका जाने पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। यह एक शानदार यात्रा है और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए वास्तव में अच्छा रहा है।

30 वर्षीय एंड्रीज गॉस ने स्वीकार किया कि अमेरिका जाने से देश के सीमित बुनियादी ढांचे के बावजूद उनकी क्रिकेटिंग स्किल्स में काफी वृद्धि हुई है। पिछले तीन वर्षों में उनके जबर्दस्त प्रदर्शन के कारण ही अमेरिकी क्रिकेट में वह स्टार बनकर उभरे हैं। टी-10 सर्किट में उनका प्रभावशाली प्रदर्शन है, जिसमें कुछ विस्फोटक पारियां भी शामिल हैं।

जारी ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी मालिक शाहरुख खान सहित अन्य दिग्गजों ने जमकर प्रशंसा की। अबू धाबी नाइट राइडर्स की बात करें तो मौजूदा सीजन में उसने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में नाइट राइडर्स को जीत मिली है, बाकी तीन में हार का सामना करना पड़ा है। 4 अंकों के साथ वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है।

close whatsapp