पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड 2022: ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग करेगी एंडी पाइक्रॉफ्ट की अगुआई वाली सात सदस्यीय टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड 2022: ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग करेगी एंडी पाइक्रॉफ्ट की अगुआई वाली सात सदस्यीय टीम

इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2005 में टेस्ट सीरीज के लिए किया था पाकिस्तान का दौरा।

PAK vs ENG (Image Credit- Twitter)
PAK vs ENG (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में सात अंपायर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। इन सात अंपायर्स का नेतृत्व आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर एंडी पायक्रॉफ्ट करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौर पर है, इससे पहले टीम ने 2005 मे पाकिस्तान का दौरा किया था।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इस सीरीज का पहला मुकाबला 1 दिंसबर से 5 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। रावलपिंडी में होने वाले इस मैच में ऑन फील्ड अंपायर जोइल विल्सन और एहसान रजा होंगे। तो दूसरी तरफ मराइस ईरेसमस और आसिफ याकूब क्रमश: तीसरे और चौथे अंपायर होंगे।

साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में जो 9 से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, इस मैच के लिए अलीम डार और मराइस ईरासमस ऑन फील्ड अंपायर की भूमिका में होंगे। तो वहीं जोइल विल्सन और राशिद रियाज क्रमश: तीसरे और चौथे अंपायर होंगे। तो तीसरा टेस्ट मैच जो 17 से 21 दिसंबर के बीच कराची में खेला जाएगा, इसमें पहले टेस्ट मैच के अंपायर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे।

रोमांचक हो सकती है टेस्ट सीरीज

बता दें कि इंग्लैंड बनाम पाक टेस्ट सीरीज में फैंस को एक बार फिर क्वालिटी क्रिकेट देखने को मिल सकता है। बेन स्टोक्स ने टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया तो सभी की निगाहें उन पर होंगी। तो तीन साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं, देखने लायक बात होगी।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड और रेहान अहमद।

close whatsapp