विराट कोहली को लेकर अनिल कुंबले और इयोन मोर्गन के सनसनीखेज बयान ने मचाई सनसनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को लेकर अनिल कुंबले और इयोन मोर्गन के सनसनीखेज बयान ने मचाई सनसनी

विराट कोहली पारिवारिक कारणों से काफी समय से एक्शन से बाहर चल रहे हैं।

Eoin Morgan, Virat Kohli and Anil Kumble. (Image Source: X/IPL-BCCI)
Eoin Morgan, Virat Kohli and Anil Kumble. (Image Source: X/IPL-BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की निरंतरता के लिए जमकर तारीफ की हैं। कुंबले का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जिस भी टी-20 टीम के लिए खेलते हैं, उनकी मैदान पर आक्रामकता हमेशा टीम के जोश को बढ़ा देती है।

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने निरंतरता और आक्रमकता को कोहली की सबसे बड़ी विरासत बताया, जो आईपीएल के इतिहास में एकमात्र फ्रेंचाइजी – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 16 सीजन खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कोहली के योगदान की भी तारीफ की।

यहीं से Virat Kohli में बदलाव आया: Anil Kumble

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैं निरंतरता कहूंगा। जब मैं RCB का हिस्सा था, तो मैंने उन्हें RCB में देखा था, यहीं से उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी। यहीं से उनमें बदलाव आया। फिटनेस, जिस तरह से वह अपना क्रिकेट खेलना चाहते थे, और सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने जो प्रदर्शन किया, वो अद्भुत है।

हम टेस्ट क्रिकेट में उनकी महानता को जानते हैं। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में, समय के साथ उनकी निरंतरता जबरदस्त रही है। वह मैदान पर जो आक्रामकता और रवैया लाते हैं, उससे टीम को मजबूती हासिल करने में मदद मिलती है।”

विराट कोहली महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं: इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने विराट कोहली को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बताया है। इयोन मोर्गन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: ‘मैं उन्हें खेल के तीनों प्रारूपों में आधुनिक युग के महानतम खिलाड़ियों में से एक मानता हूं। जब आपकी टीम में विराट के स्तर का खिलाड़ी हो, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप उससे लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहें। वह जो प्रेरणा और तीव्रता का लेवल लेकर आते हैं, वह टीम के सभी लोगों को ऊपर उठा देता है।”

close whatsapp