विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए अनिल कुंबले
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2017 10:55 अपराह्न

11 दिसंबर को विराट अनुष्का ने इटली में गुप चुप तरीके से शादी रचाई. और 21 दिसंबर को विराट अनुष्का ने दिल्ली में अपनी रिसेप्शन पार्टी दी. जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी रिसेप्शन पार्टी में पहुंच दोनों को शादी की बधाई दी. वही आज मुंबई में दोनों ने अपनी दूसरी रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमे कई बॉलीवुड के स्टार और क्रिकेटर भी दोनों को शादी की बधाई देने पहुंचे थे. लेकिन कोहली की रिसेप्शन पार्टी में भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले की मौजूदगी ने सबको चौका दिया.
भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले और उनकी पत्नी मुंबई के लोवर परेल में विरुषका को उनकी शादी की बधाई देने पहुंचे. दोनों को देख एक बार सभी चौक भी गए क्योंकि विराट और कुंबले का विवाद सभी को पता है. इसलिए कुंबले का विराट को बधाई देने आना सबके के लिए चौकाने जैसा था. वही विराट कोहली ने रिसेप्शन में शामिल हुए अनिल कुंबले और उनकी पत्नी का फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया.
King of spin @anilkumble1074 arrives at @imvkohli – @AnushkaSharma's post wedding reception! #VirushkaReception #Virushka pic.twitter.com/4pOoFfUUbG
— Vemireddy Ramireddy (@vemireddyspeaks) December 26, 2017
विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच कई बार विवाद हुआ दोनों के विवाद के चर्चे भी खूब हुए और दोनों अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में भी बने रहे. विराट और कुंबले दोनों क्रिकेट जगत के दिग्गज और प्रतिष्ठित खिलाड़ी है. कुंबले के मुख्य कोच के कार्यकाल के दौरान मेन इन ब्लू ने कई रिकॉर्ड भी दर्ज किया है. वही अब दोनों के बिच की दूरी इस शाम के बाद खत्म सी दिख रही है.
विराट कोहली और अनुष्का ने 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल में अपनी पहली रिसेप्शन पार्टी दी थी. विराट कोहली काफी खूबसूरत काले रंग की शेरवानी में और अनुष्का शर्मा लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने नजर आए और रिसेप्शन के दौरान विराट-अनुष्का की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी. वही सबसे खास विराट और अनुष्का का डांस हुआ वायरल. अनुष्का शर्मा ने अपने मुंह में नोट दबाकर जमकर ठुमका लगाया जिसे देख विराट भी अनुष्का के साथ जमकर नाचे थे.