अनिल कुम्बले ने बताया, विश्व कप में इस बल्लेबाज को चार नंबर पर उतारा जाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

अनिल कुम्बले ने बताया, विश्व कप में इस बल्लेबाज को चार नंबर पर उतारा जाए

dhoni Photo by BCCI/twitter
dhoni Photo by BCCI/twitter

टीम मैनेजमेंट नंबर चार की बल्लेबाजी की समस्या को लेकर काफी समय से चर्चा कर रहा है। इस नंबर को लेकर कोच और कप्तान भी अपनी राय दे चुके हैं। अब तक इस नंबर के लिए युवराज से लेकर अम्बाती रायडू तक आठ बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है। अभी तक किसी बल्लेबाज ने इस नंबर पर अपनी निरंतरता नहीं दिखाई है।

अनिल कुम्बले ने कहा,विश्व कप से पहले यह समस्या सुलझनी ही चाहिये

अब विश्व कप की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता सामने आ रही है। टीम को संकट के समय सहारा देने वाले इस नंबर चार की गुत्थी अनसुलझी न रहे, इसके लिए टीम मैनेजमेंट, कोच, कप्तान और बोर्ड सभी प्रयासरत हैं। ऐसे समय में भारतीय टीम के कोच रह चुके मशहूर फिरकी गेंदबाज अनिल कुम्बले ने अपनी सलाह दी है कि इस महत्वपूर्ण नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नये मिस्टर भरोसेमंद और गेम फिनिशर महेन्द्र सिंह धोनी को विश्व कप में खिलाया जाए।

चार नंबर की पोजीशन गेम फिनिशर की होती है

दरअसल यह नंबर का बल्लेबाज वास्तव में संकटमोचक गेमफिनिशिर ही होना चाहिये। हाल ही में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के चार मैचों में धोनी ने गेम फिनिशर की भूमिका को निभा कर के प्रत्यक्ष रूप से यह साबित कर दिया है कि वह इस नंबर के असली हकदार हैं। आस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में फिनिशिर की भूमिका निभाने के बाद टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी महेन्द्र सिंह धोनी को नंबर चार पर खिलाये जाने की वकालत की थी। साथ ही यह कहा था कि इस बारे में अंतिम निर्णय कोच और कप्तान को लेना है।

टीम के सबसे अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए महेन्द्र सिंह धोनी के लिए कप्तान विराट कोहली कई बार वकालत कर चुके हैं। इस बीच पूर्व कोच अनिल कुम्बले ने अपनी राय देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि धोनी को विश्व कप में नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिये।

रायडू से अधिक अनुभवी और योग्य हैं कूल कैप्टन

क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत करते हुए कुम्बले ने कहा कि मैं यदि इस चार नंबर की समस्या के समाधान के लिए अम्बाती रायडू और महेन्द्र सिंह धोनी के नाम पर विचार करता हूं तो मुझे लगता है कि अधिक अनुभवी और संकट के समय मानसिक रूप से दृढ़ महेन्द्र सिंह धोनी ही विश्व कप के लिए बिलकुल फिट बैठते हैं। बाकी निर्णय तो टीम मैनेजमेंट को लेना है।

आस्ट्रेलिया दौरे में गेम फिनिशिंग करके दिखा भी चुके हैं

उन्होंने कहा कि मेरे विचार से यदि विशेष रूप से महेन्द्र सिंह धोनी को बैटिंग के लिए ऊपर लाया जाता है तो टीम में मजबूती की संभावनाएं बढ़ जातीं हैं। ऐसी स्थिति में लगता है कि इससे मैच जीतने का रास्ता बन सकता है। उन्होंने हाल ही आस्ट्रेलिया में करके दिखा भी दिया है। इससे पूर्व कई बार ऐसे अवसरों पर टीम को जीत ही दिलाई है।

कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आताउन्होंने कहा कि मुझे अभी तक यही विश्वास है कि यदि कोई चार नंबर पर टीम को संकट के समय उबार सकता है तो वह केवल महेन्द्र सिंह धोनी ही हो सकते हैं। यदि विश्व कप में कभी ऐसी स्थिति आती है तो भारतीय टीम के पास दूसरा कोई अन्य विकल्प नहीं रह जाता है। इसलिए टीम मैनेजमेंट के लिए यही सोच विचार का समय है कि विश्व कप आने से पहले इस समस्या का ठोस समाधान निकाल लिया जाए। इसके अलावा स्टम्प के पीछे से जो कमाल धोनी कर सकते हैं वह कमाल दूसरा कोई विकेटकीपर नहीं कर सकता है।

 

close whatsapp