"उन्होंने पिच और गेंद को अच्छी तरह पढ़ा", पूर्व कोच ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

“उन्होंने पिच और गेंद को अच्छी तरह पढ़ा”, पूर्व कोच ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 196 गेंदों में 131 रन बनाए

Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)
Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया है। टीम इंडिया एक वक्त 33 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, तब रोहित शर्मा ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके शतक के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उनकी जमकर सराहना की है।

शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ना सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि रवींद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारी भी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई। मार्क वुड को अच्छी तरह खेलने पर अनिल कुंबले ने उनकी तारीफ की।

पूर्व कोच ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने स्पोर्ट्स 18 पर लंच ब्रेक के दौरान कहा कि, वह बाहर निकल रहे थे और आगे जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने सब कुछ सही किया। मार्क वुड के खिलाफ मुश्किल दौर का सामना किया। इंग्लैंड ने बाउंड्री पर तीन फील्डरों के साथ प्लान बनाया था और रोहित ने इसे अच्छी तरह संभाला।

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, रोहित ने सभी गेंदबाजों को शानदार तरीके से खेला। उन्होंने पिच को अच्छी तरह से पढ़ा। यहां तक कि उन्होंने गेंदों को भी अच्छी तरह से रीड किया और समझा कि गेंदबाज क्या कर रहे हैं।

भारतीय कप्तान की शानदार पारी को मार्क वुड ने समाप्त किया। रोहित ने वुड की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह चूक गए और मिडविकेट पर तैनात बेन स्टोक्स ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 196 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 64 ओवर के बाद 237/4 है, जिसमें डेब्यूटेंट सरफराज खान और रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

 

close whatsapp