'उनकी मौजूदगी ही काफी है' टी20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहित को लेकर अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनकी मौजूदगी ही काफी है’ टी20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहित को लेकर अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है। गौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। तो वहीं 2 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, विराट कोहली के टीम में सेलेक्शन को लेकर अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई हैं।

हालांकि, इस सब के बीच पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने रोहित और विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है। अंजुम का कहना है कि उनकी मौजूदगी ही टीम के लिए काफी है।

अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बता दें रोहित और विराट को लेकर अंजुम चोपड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- जब आपके पास टीम में रोहित और विराट जैसे क्वालिटी रखने वाले खिलाड़ी हो, तो आप उनकी क्षमता और उपयोगिता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। उनकी मौजूदगी ही टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काफी है। वे निपुण खिलाड़ी हैं और बड़े मैच विनर रहे हैं। भारत को निश्चित तौर पर विराट और रोहित की जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा अंजुम ने रिंकू सिंह को लेकर कहा- फिलहाल वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है, वह अच्छा दिख रहा है। हमें यह देखना होगा कि जिस दिन वह असफल या आउट ऑफ फाॅर्म होता है तो वह कैसे वापसी करता है? क्या वह टिक पाएगा? लेकिन वे इस समय टीम के आस-पास ही रहेंगे। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसपर पूरे देश की नजर रहेगी।

तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत के बारे में बताएं तो वह अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को न्यूयाॅर्क में खेला जाएगा।

close whatsapp