'हर किसी का बुरा दिन आता है अब उनका...'- सेमीफाइनल से पहले अंजुम चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हर किसी का बुरा दिन आता है अब उनका…’- सेमीफाइनल से पहले अंजुम चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

Indian Women Team Australia Women Team (Photo Source: Twitter)
Indian Women Team Australia Women Team (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत ने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से शिकस्त देकर तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

वहीं दूसरी तरफ ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी बीच पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए बुरे दिन की प्रार्थना करते हुए नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया कठिन परिस्थितियों में मैच जीतना जानती है- अंजुम चोपड़ा

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने कई बार मौकों पर भारत के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ा है। साल 2020 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में शिकस्त दी थी। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले दिसंबर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेला था, जहां भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब तक के रिकार्ड्स को देखते हुए इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है।

इस मुकाबले से ठीक पहले अंजुम चोपड़ा ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बेस है। उनका घरेलू सेट अप वास्तव में अच्छा है। उनके पास कई रिप्लेसमेंट उपलब्ध हैं। यदि एक खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा है तो दूसरा कदम उठाता है। वे कठिन परिस्थितियों में मैच जीतना जानते है।’

भारत के खिलाफ उनका दिन खराब रहेगा- अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा का मानना है कि हर एक टीम का बुरा दिन आता है। और शायद सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा हो सकता है। अंजुम चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर आगे बात करते हुए कहा, ‘उन्हें पता है कि बड़े मैचों में कैसा प्रदर्शन करना है। मूल रूप से वे सब कुछ जानते हैं। लेकिन हर किसी का कम से कम एक बुरा दिन होता है।

वे एक क्रिकेट टीम भी है। हम भी एक क्रिकेट टीम हैं। उनका कम से कम एक दिन खराब हो सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दिन खराब रहे और भारत का दिन अच्छा रहे। मैं न्यूलैंड्स में एक अच्छे मैच की उम्मीद कर रही हूं।’

close whatsapp